जापान की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मेकर Sony ने PlayStation 5 Pro को लॉन्च किया है। इसमें अपग्रेडेड GPU, एडवांस्ड रे-ट्रेसिंग और बेहतर इमेज क्वालिटी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी के साथ PS 5 की तुलना में दोगुनी स्टोरेज है। इसके साथ ही कंपनी ने इसके लिए एनहांस की गई 50 से अधिक गेम्स की भी जानकारी दी है।
PS 5 Pro का प्राइस लगभग 700 डॉलर का है। इसके साथ कस्टमर्स लगभग 80 डॉलर में अटैचेबल डिस्क ड्राइव और लगभग 30 डॉलर में वर्टिकल स्टैंड खरीद सकते हैं। इसे चुनिंदा मार्केट्स में उपलब्ध कराया गया है। यह व्हाइट और ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है। इसके लिए लिमिटेड एडिशन ग्रे कलर का भी विकल्प है।
Sony ने भारत में इसके लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं दी है। PS 5 Pro में PS 5 की तुलना में हार्डवेयर में कुछ अपग्रेड किए गए हैं। इसमें बेहतर फ्रेम रेट्स और हाई रिजॉल्यूशन है। इसमें CPU के तौर पर AMD Ryzen Zen 2 है। हालांकि, इसमें PS 5 से बेहतर RDNA ग्राफिक्स 16.7 के GPU कंप्यूट परफॉर्मेंस के साथ है।
इसमें 16 GB की GDDR6 मेमोरी और सिस्टम टास्क्स के लिए अतिरिक्त 2 GB का DDR5 RAM है। PS 5 Pro में 2 TB की स्टोरेज दी गई है। Sony का देश में बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है। इस वित्त वर्ष में Sony का कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस एक अरब डॉलर का रेवेन्यू हासिल कर सकता है। पिछले कुछ वर्षों में सोनी ने अपने बिजनेस को टेलीविजन से आगे डायवर्सिफाई किया है।
इस सप्ताह की शुरुआत में एक मीडिया रिपोर्ट में देश में
कंपनी की यूनिट के मैनेजिंग डायरेक्टर, Sunil Nayyar के हवाले से बताया गया था कि कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में महंगे प्रोडक्ट्स की डिमांड में तेजी से सोनी का रेवेन्यू एक रिकॉर्ड बना सकता है। उन्होंने बताया था, "पिछले दो वित्त वर्षों में कंपनी ने वर्ष-दर-वर्ष आधार पर रेवेन्यू में लगभग 20 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है। कंपनी को टेलीविजंस के साथ ही ऑडियो प्रोडक्ट्स, इमेजिंग और गेमिंग से मजबूत ग्रोथ मिल रही है। मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी का वार्षिक रेवेन्यू एक अरब डॉलर से ज्यादा हो सकता है।" पिछले वित्त वर्ष में देश में कंपनी का रेवेन्यू लगभग 7,664 करोड़ रुपये (लगभग 90 करोड़ डॉलर) का था। सोनी के रेवेन्यू में टेलीविजंस की बड़ी हिस्सेदारी है। हालांकि, स्मार्टफोन के बिजनेस में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा है।