PUBG Mobile का बदला हुआ भारतीय रूप Battlegrounds Mobile India कल यानी 18 मई से Google Play पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध होगा। इस खबर को डेवलपर ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को अपनी वेबसाइट पर साझा किया। पबजी मोबाइल, जिसे सितंबर 2020 में देश में बैन कर दिया था, अब बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के रूप में आ रहा है और इस बार इस गेम का डेवलपर दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी KRAFTON है। गेम को नई प्राइवेसी पॉलिसी और कुछ गेमप्ले नियमों के साथ लाया जा रहा है, जिसमें कम उम्र के प्लेयर्स का भी ध्यान रखा गया है। गेम की रिलीज डेट को लेकर कंपनी ने फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।
KRAFTON ने अपनी
वेबसाइट पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) 18 मई से Google Play पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध होगा। डेवलपर ने यह भी साझा किया कि प्री-रजिस्टर करने वालों को कुछ रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे। जैसा कि बताया गया है, क्राफ्टॉन ने अभी भी गेम की रिलीज डेट साझा नहीं की है। हालांकि, हाल ही में डेवलपर ने एक मैप को
टीज़ किया था, जो गेम में मौजूद होगा। यह PUBG Mobile का लोकप्रिय 4x4 मैप Sanhok प्रतीत होता है। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि इसका नाम Sanhok के बजाय कुछ और हो।
पिछले हफ्ते, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को क्राफ्टॉन द्वारा घोषित किया गया था और गेम की प्राइवेसी पॉलिसी को भी अपडेट किए जाने की पुष्टि हुई है। नई नीति के अनुसार, 18 वर्ष से कम उम्र के प्लेयर्स को गेम खेलने की योग्यता हासिल करने के लिए अपने माता-पिता या अभिभावक से सहमति लेनी होगी। माता-पिता या अभिभावक, जिन्हें लगता है कि उनके बच्चे ने उनकी सहमति के बिना पर्सनल जानकारियां प्रदान की है, वे डेवलपर्स से संपर्क कर सकते हैं और सिस्टम से जानकारियां हटाने का अनुरोध कर सकते हैं।
Battlegrounds Mobile India में PUBG Mobile के समान गेमप्ले और कुछ अन्य समानताएं होंगी, लेकिन इसमें कुछ भारत विशिष्ट फीचर्स भी जोड़े जाएंगे। यह एक्सक्लूसिव इन-गेम इवेंट के साथ आएगा, जिसमें नए आउटफिट और फीचर्स होंगे। डेवलपर का कहना है कि गेम अपने स्वयं के ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम के साथ शुरू होगा, जिसमें टूर्नामेंट और लीग शामिल होंगे। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया भारत के लिए एक्सक्लूसिव होगा।