JioGamesCloud बीटा अर्ली एक्सेस के तहत अब सभी के लिए उपलब्ध है। 3 साल पहले रिलायंस AGM में इसकी घोषणा की गई थी। यह एक इंडियन क्लाउड गेमिंग सर्विस है, जो अपने प्लेटफॉर्म पर हाई क्वॉलिटी टाइटल्स को लाने की कोशिश करती है। इनमें सेंट्स रो IV (Saints Row IV), किंगडम कम डिलीवरेंस (Kingdom Come Deliverance) समेत कई गेम शामिल हैं। जो यूजर्स इन गेम्स को खेलना चाहते हैं, वो JioGamesCloud बीटा प्रोग्राम के लिए साइन अप कर सकते हैं और JioGames Android ऐप, वेब ब्राउजर और JioFiber सेट-टॉप बॉक्स पर इन गेम्स को टेस्ट कर सकते हैं। सभी गेम बिना डाउनलोड, इंस्टॉलेशन या अपडेट के फौरन खेले जाने के लिए उपलब्ध हैं।
अन्य क्लाउड गेमिंग सर्विस की तरह ही JioGamesCloud का लोड टाइम और परफॉर्मेंस आपके इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर हैं। गैजेट्स 360 ने एक एंड्रॉयड फोन, एक विंडोज लैपटॉप और मैकबुक एयर पर इसका टेस्ट किया। यह फुल-एचडी 1080p ग्राफिक्स के साथ 16mbps स्पीड स्मूद रन हुआ। JioGamesCloud फिलहाल मुफ्त में उपलब्ध है। उनके लिए भी यह फ्री है, जिनके पास एयरटेल या Vi का कनेक्शन है। हालांकि कंपनी जल्द इसके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान ला सकती है। Xbox गेम पास की तर्ज पर इसके लिए भी मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान आ सकते हैं। साल 2020 में Reliance Jio ने कहा था कि वह Microsoft के साथ अपने प्रोजेक्ट xCloud गेमिंग सर्विस को भारत में लाने के लिए काम कर रहा है। हालांकि कंपनी अब इस बारे में कुछ नहीं बता रही।
बात करें JioGamesCloud कंट्रोलर सपोर्ट की, तो एंड्रॉयड डिवाइस पर यह वैसे ही काम करता है, जैसे बाकी मोबाइल गेम्स काम करते हैं। इनमें फोन की स्क्रीन पर ही कंट्रोलर्स होते हैं। वहीं, इसका डेस्कटॉप वर्जन कीबोर्ड-माउस सेटअप पर निर्भर करता है।
JioGamesCloud पर गेम कैसे खेलें
इस प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करने के लिए आपको सिर्फ फोन नंबर की जरूरत है। Jio सिम कार्ड होने की यहां कोई बाध्यता नहीं है। एयरटेल या वीआई का सिम है, तब भी आप गेम खेल सकते हैं। बस इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए। यानी आपके पास ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन या 5G मोबाइल इंटरनेट होना चाहिए।
इन स्मार्टफोन्स पर करेगा सपोर्ट
JioGamesCloud पर गेम खेलने के लिए आपकी डिवाइस एंड्रॉयड 5.0 से एंड्रॉयड 12.0 वर्जन वाली होनी चाहिए। मोबाइल पर गेम खेलने वाले लोगों को JioGamesCloud से JioGames ऐप पर जाना होगा।
अभी ये गेम हैं उपलब्ध
JioGamesCloud पर अभी निम्नलिखित गेम्स उपलब्ध हैं- Saints Row: The Third, Saints Row IV,Kingdom Come Deliverance, Beholder, Deliver Us The Moon, Flashback, Shadow Tactics: Blades of the Shogun (controller-only), Steel Rats, Victor Vran, Blacksad: Under the Skin, Garfield Kart Furious Racing
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।