Krafton India ने हाल ही में अपने PUBG Mobile के इंडिया स्पेशल वर्जन
Battlegrounds Mobile India (BGMI) के अपकमिंग BGIS (बैटलग्राउंड इंडिया सीरीज) की घोषणा की थी, जो 17 अगस्त से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलने वाली है। अब, गेम डेवलपर ने इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए JioCinema के साथ अपनी पार्टनरशिप की घोषणा कर दी है। डेवलपर के अनुसार, BGMI का ये अपकमिंग टूर्नामेंट JioCinema में लाइव प्रसारित किया जाएगा।
BGMI और Esports फैन के लिए Krafton ने एक खुशखबरी दी है। मोबाइल बैटरलग्राउंड के अपकमिंग BGIS टूर्नामेंट को JioCinema में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग The Grind के फाइनल राउंड के साथ 17 अगस्त से शुरू होगी। टूर्नामेंट 14 अक्टूबर तक चलने वाला है।
JioCinema पर 17 से 20 अगस्त के बीच दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे के बीच The Grind को लाइव देख सकते हैं। इसके बाद, 31 अगस्त से रोजाना दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक BGIS 2023 का राउंड 1 प्रसारित किया जाएगा। आखिर में, 12 से 14 अक्टूबर के बीच BGIS 2023 के फाइनल्स होंगे, जिन्हें दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे के बीच देखा जा सकता है।
बैटलग्राउंड्स इंडिया सीरीज (Battlegrounds India Series) को भारत का सबसे बड़ा बैटल रोयाल ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट माना जाता है। इसमें 2,000 से अधिक टीमें 2 करोड़ रुपये के प्राइज पूल के लिए आपस में लड़ती हैं, जिसमें विजेता 75 लाख रुपये घर ले जा सकता है। पिछले साल, Skylightz Gaming ने 1 करोड़ रुपये के कुल प्राइज पूल वाला टूर्नामेंट रखा था, जिसमें से जीतने वाला 50 लाख रुपये का हिस्सा घर ले गया था।
हाल ही में, दक्षिण कोरियाई गेमिंग कंपनी के CEO सीन ह्यूनिल सोहन ने
जानकारी दी थी कि डेवलपर देश में उभरती गेमिंग इंडस्ट्री में बड़ा निवेश करेगा, जिसमें अगले 2 से 3 वर्षों में इंडस्ट्री में 150 मिलियन डॉलर का निवेश शामिल है।
Krafton ने 2021 से पहले भी विभिन्न भारतीय स्टार्टअप पर लगभग 140 मिलियन डॉलर का निवेश किया था और मौजूदा निवेश से देश में कंपनी का कुल निवेश 290 मिलियन डॉलर हो जाएगा। क्राफ्टॉन Nodwin Gaming, Lila Gaming, Kuku FM जैसी कंपनियों में निवेश कर चुकी है।