Tiger 3 Leaked Online: सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म Tiger 3 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने रिलीज के मजह 3 दिनों में 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। हालांकि, क्रिटिक्स ने फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया ही दी है। हाल ही में सलमान खान ने लोगों को फिल्म को सिनेमाघरों में देखने जाने और लीक्स को ऑनलाइन शेयर न करने की गुहार लगाई थी, लेकिन फिर भी फिल्म ऑनलाइन लीक होने से नहीं बची है। जी हां, Tiger 3 ऑनलाइन कई पाइरेसी वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
सलमान खान द्वारा ऑनलाइन स्पॉइलर्स न देने की गुजारिश भी Tiger 3 को लीक होने से नहीं बचा पाई है। फिल्म कई पाइरेसी प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। हालांकि, हम आपको इससे बचने की और फिल्मों को केवल सिनेमाघरों में देखने की सलाह देंगे। Tiger 3 में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य किरदार में हैं।
नोट: पाइसेरी करना और उसे बढ़ावा देना कानूनी रूप से एक दंडनीय अपराध है, इसलिए Gadgets 360 आपको फिल्मों को केवल सिनेमाघरों में देखने की सलाह देता है, जिससे फिल्म के निर्माता और उससे जुड़ी टीम की महनत सफल हो और पाइरेसी खत्म हो सके।
फिल्म ने अपने रिलीज के पहले वीकएंड में ही 150 करोड़ रुपये के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं, ओपनिंग डे पर दुनियाभर में 94 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
टाइगर-3 को ‘बैंड बाजा बारात' फेम मनीष शर्मा ने निर्देशित किया है। यशराज फिल्म्स की इस मूवी में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं। उनके अपोजिट दिखाई दे रही हैं कैटरीना कैफ। इमराश हाशमी इस फिल्म में विलेन के रोल में हैं। टाइगर-3 से पहले इस फिल्म के ‘टाइगर' और ‘टाइगर जिंदा है' पार्ट्स रिलीज हो चुके हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।