• होम
  • मनोरंजन
  • ख़बरें
  • Pathaan Fever: पाकिस्तान पहुंचा शाहरुख की 'पठान' का बुखार, चोरी छ‍िपे दिखाई जा रही है फिल्म

Pathaan Fever: पाकिस्तान पहुंचा शाहरुख की 'पठान' का बुखार, चोरी-छ‍िपे दिखाई जा रही है फिल्म

पब्लिकेशन ने कम से कम दो प्रमुख फेसबुक पेजों पर फिल्म के प्रत्येक 900 रुपये के टिकट बेचने के लिए विज्ञापन पोस्ट देखा, जिसमें डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा के साथ शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम थे।

Pathaan Fever: पाकिस्तान पहुंचा शाहरुख की 'पठान' का बुखार, चोरी-छ‍िपे दिखाई जा रही है फिल्म

Pathaan 250 करोड़ क्लब में सबसे तेज पहुंचने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है

ख़ास बातें
  • ऐसा लगता है कि शाहरुख की फिल्म का क्रेज पाकिस्तान में भी पहुंच गया है
  • 900 पाकिस्तानी रुपये में बेचा जा रहा है टिकट
  • स्क्रीन का साइज 8x10 फीट बताया गया
विज्ञापन
Pathaan Fever Continues: पठान की रिलीज को एक हफ्ता पूरा हो गया है और फिल्म ने भारत 328 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। खबर लिखते समय तक, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 625 करोड़ के पार था। निश्चित तौर पर शाहरुख खान की इस कमबैक मूवी सुपरहिट हो गई है। अब, ऐसा लगता है कि शाहरुख की फिल्म का क्रेज पाकिस्तान में भी पहुंच गया है। यूं तो फिल्म पड़ोसी देश में आधिकारिक तौर पर रिलीज नहीं हुई है, लेकिन फिल्म की दिवागनी ऐसी है कि देश में फिल्म की अनधिकृत स्क्रीन हो रही है।

पाकिस्तानी पब्लिकेशन Dawn की रिपोर्ट बताती है कि आधिकारिक तौर पर रिलीज न होने के बावजूद पाकिस्तान की राजधानी करांची में Pathaan की अनधिकृत स्क्रीनिंग की जा रही है, वो भी वहां के डिफेंस क्षेत्र के पास। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि फरवरी 2019 से पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों का रिलीज होना बैन है। हालांकि, पब्लिकेशन के हाथ लगा एक विज्ञापन स्पष्ट करता है कि देश में पठान फिल्म को गैर-कानूनी तरीके से दिखाया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा 900 पाकिस्तानी रुपये का टिकट भी रखा गया था।

रिपोर्ट बताती है कि पब्लिकेशन ने कम से कम दो प्रमुख फेसबुक पेजों पर फिल्म के प्रत्येक 900 रुपये के टिकट बेचने के लिए विज्ञापन पोस्ट देखा, जिसमें डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा के साथ शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम थे। इस विज्ञापन में कथित तौर पर फिल्म की स्क्रीनिंग की लोकेशन नहीं बताई गई थी। जाहिर है, स्क्रीन अनाधिकृत थी, इसलिए ऐसा किया गया होगा।

इसके अलावा, रिपोर्ट यह भी बताती है कि अज्ञात आयोजकों ने यह भी बताया था कि फिल्म की क्वालिटी HD नहीं थी, लेकिन अच्छी थी। इसके अलावा, कथित तौर पर स्क्रीनिंग के लिए स्क्रीन का साइज 8x10 फीट बताया गया और यह भी कहा गया था कि यह प्रोजेक्टर स्क्रीन है।

हालांकि, आखिर में कथित तौर पर इन दो फेसबुक पेज में से एक को हटा दिया गया था, लेकिन दूसरा तब भी मौजूद था।

जैसा कि हमने बताया, एक हफ्ते में पठान फिल्म की ओरवसीज कमाई 625 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि भारत में इसने 328 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। Pathaan का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जिस तरह के ट्रेंड पर चल रहा है उससे यह 2023 की सबसे बड़ी फिल्म साबित होती दिख रही है। 

200 करोड़ क्लब में तेजी से शामिल होने वाली फिल्मों में पठान ने KGF 2 और Baahubali 2 को भी पीछे छोड़ दिया। KGF 2 पांचवें दिन 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी और Baahubali 2 छठवें दिन 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी। लेकिन पठान इस क्लब में चौथे दिन ही एंट्री कर गई थी। कुल कमाई के मामले में यह मूवी अभी कई और फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Pathaan, pathaan craze, Pathaan Fever, Pathaan in Pakistan
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. GPT-5 को टक्कर देने के लिए एलन मस्क ने Grok 4 किया बिलकुल फ्री
  2. ISRO पूरा करेगा अमेरिकी मिशन, आसमान से सीधा मोबाइल पर 120 Mbps स्पीड वाला इंटरनेट!
  3. आधार कार्ड में फोटो कैसे करें अपडेट, ये है स्टेप बाय स्टेप तरीका
  4. Vu ने भारत में लॉन्च किए 75-इंच साइज तक के QLED TV मॉडल्स, कीमत Rs 24,990 से शुरू
  5. Vivo V60 भारत में 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  6. Kia ला रही है Tata Punch EV, MG Windsor EV की राइवल! लीक हुई Syros EV की फोटोज
  7. iPhone 17 Series: लॉन्च डेट, प्राइस, डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक, जानें सब कुछ
  8. Vivo V60 आज हो रहा लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस से लेकर सबकुछ
  9. Oppo K13 Turbo vs OnePlus Nord 5 vs Samsung Galaxy A55: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  10. 50MP कैमरा, 12GB RAM वाला फोल्ड फोन मिल रहा 21,500 रुपये सस्ता, यहां आई बंपर डील
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »