इस महीने की शुरआत में फिल्म 'माइकल' (Michael) बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और अब फिल्म आखिरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने के लिए OTT प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो गई है। शुक्रवार, 24 फरवरी को जबरदस्त एक्शन से भरी इस फिल्म को 'aha Tamil' प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया गया है, जिसका मतलब है कि यदि आपने इस फिल्म को सिनेमाघर में देखने का मौका गंवा दिया था, तो आप अब इसे घर बैठे देख सकते हैं। साउथ के स्टार संदीप किशन, विजय सेतुपति और गौतम मेनन की इस फिल्म का निर्देशन रंजीत जेयाकोड़ी ने किया है।
फिल्म Michael आज से 'aha Tamil' OTT प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए उपलब्ध है। एक्शन और सस्पेंस से भरी फिल्म प्लेटफॉर्म पर तमिल भाषा में देखी जा सकती है। हालांकि बड़े पर्दे पर फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया गया था। Michael एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म में अदाकारा दिव्यांका कौशिक और वारलक्ष्मी सार्थकुमार भी मौजूद हैं। संदीप किशन इस फिल्म में माइकल का किरदार निभा रहे हैं, जो एक लड़की के प्यार में पागल है।
aha Tamil खास साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्म और वेब सीरीज दिखाने के लिए पॉपुलर है, जो सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस देता है। यह तीन प्लान देता है - तीन महीने के लिए 99 रुपये का 'Tamil Quaterly Plan', 265 रुपये प्रति वर्ष के लिए 'Tamil Annual Plan', और 699 रुपये प्रति वर्ष के लिए 'aha Gold' प्लान।
दोनों सालाना प्लान में कुछ अंतर हैं। गोल्ड प्लान में तमिल के साथ-साथ तेलुगू भाषा में भी फिल्म और वेब सीरीज देखी जा सकती है और साथ ही यह बिना किसी विज्ञापन के 4K और Dolby क्वालिटी में वीडियो स्ट्रीम करने की सुविधा देता है। aha Tamil के
अनुसार, इसका ऐप Fire TV, Apple TV, androidtv, Roku, Mi और Samsung Smart TV पर उपलब्ध है।