बॉलीवुड की 'मुन्नी' यानि सुपर बोल्ड मलाइका अरोड़ा फिर से बड़े पर्दे पर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरने के लिए तैयार हैं। मलाइका बड़े पर्दे पर पूरे चार साल बाद वापसी कर रही हैं। उनकी एक झलक पाते ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं। दरअसल मलाइका आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। उनके बोल्ड लुक की एक झलक ही अभी तक मेकर्स ने दिखाई है, लेकिन फैंस इस झलक पर ही झूम उठे हैं।
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' अगले महीने रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म एक कॉमेडी के साथ सस्पेंस थ्रिलर भी लग रही है। ट्रेलर में आयुष्मान खुराना को एक फिल्म एक्टर दिखाया गया है जो एक्शन हीरो हैं। उनके साथ में जयदीप अहलावत भी फिल्म में दिखाई दे रहे हैं। दोनों एक्टर्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस इस मूवी में देखने को मिलने वाली है। फिल्म के ट्रेलर में मलाइका के आइटम नम्बर की भी एक झलक दिखाई गई है। इसमें मलाइका ग्रीन ड्रेस में काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। मलाइका के ठुमके देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं। आप भी देखें 'एन एक्शन हीरो' फिल्म का ट्रेलर-
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड में आइटम नंबर्स के लिए काफी फेमस हैं। शाहरुख खान के साथ उनका आइटम सॉन्ग 'छैंया-छैंया' अभी भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है। इसके अलावा मलाइका 'मुन्नी बदनाम हुई', 'होंठ रसीले', 'पांडेजी सीटी', 'माही वे' जैसे आइटम नम्बर भी कर चुकी हैं। ये सभी आइटम सॉन्ग बॉलीवुड में काफी हिट रहे हैं। अब एक बार फिर मलाइका आयुष्मान खुराना की फिल्म में धमाल मचाने को तैयार हैं।
इसके अलावा मलाइका अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'मेरी हां है'। उनकी इस बात पर फैंस में यह खबर फैल गई थी कि मलाइका और अर्जुन कपूर जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि अभी तक कपल की ओर से इस तरह की किसी बात की पुष्टि नहीं की गई है। बहरहाल, देखना होगा कि मलाइका फिर से अपने आइटम सॉन्ग के जरिए लोगों के दिलों पर जादू चला पाती हैं कि नहीं।
आपको बता दें कि आयुष्मान की इस फिल्म की शूटिंग 2021 में शुरू हुई थी। अब यह 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। खबर है कि आयुष्मान स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक भी कर रहे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें