सोनी टीवी के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति-14 (KBC 14) में शाश्वत गोयल दूसरे करोड़पति बनने से चूक गए। गेम में उनसे आखिर में एक गलती हो गई। इस गलती की वजह से उन्हें अपनी जीती हुई 7.5 करोड़ की रकम भी गंवानी पड़ गई। शाश्वत ने खेल बहुत संभल कर खेला और मिली हुई तीनों लाइफ लाइन का इस्तेमाल काफी समझदारी से किया।
शाश्वत गोयल ने अपनी आखिरी लाइफ लाइन का इस्तेमाल 75 लाख रुपये के सवाल पर किया था। उसके बाद वो 1 करोड़ रुपये जीत गए थे। उनका अगला सवाल 7.5 करोड़ रुपये के लिए था। इस सीजन में शाश्वत 7.5 करोड़ रुपये तक पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट थे। वहीं, ऑडियंस उन्हें दूसरा
करोड़पति भी कहने लगी थी। लेकिन उनकी एक चूक उनके गेम पर भारी पड़ गई। 7.5 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब उन्हें पता नहीं था, लेकिन फिर भी उन्होंने इस सवाल को अटेंप्ट करने की हिम्मत दिखाई। सोशल मीडिया पर उनकी इस हिम्मत की काफी तारीफ भी हुई।
7.5 करोड़ रुपये के लिए उनसे सवाल किया गया था- किस ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी को प्राइमस इन इन्डिस आदर्श वाक्य दिया गया था क्योंकि वह भारत में तैनात होने वाली पहली टुकड़ी थी?
इसके ऑप्शंस थे-
A- 41वां (वेल्व) रेजिमेंट ऑफ फुट
B- प्रथम कोल्डस्ट्रीम गार्ड
C- 5वीं लाइट इन्फैंट्री
D- 39वां रेजिमेंट ऑफ फुट
गोयल ने इस सवाल का जवाब ऑप्शन A- 41वां (वेल्व) रेजिमेंट ऑफ फुट बताया जो कि गलत था। इस सवाल का सही जवाब था ऑप्शन D 39वां रेजिमेंट ऑफ फुट।
शाश्वत इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए और जीते हुए 1 करोड़ रुपये भी वो गंवा बैठे। गलत जवाब देने के बाद वो अपने 75 लाख रुपये के पड़ाव पर वापस आ गए। हालांकि, शो के होस्ट
अमिताभ बच्चन ने उन्हें इस सवाल को खेले जाने से पहले चेतावनी भी दी थी, बावजूद इसके शाश्वत ने इस सवाल को अटेंप्ट किया और वो 7.5 करोड़ रुपये जीतने से चूक गए। इस तरह शाश्वत केवल 75 लाख रुपये ही जीत पाए और करोड़पति बनने से चूक गए।