Kaathal The Core OTT Release date : ‘डंकी' और ‘सालार' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर महफिल लूट रही हैं, तो ओटीटी पर कंगना रनौत की ‘तेजस' (Tejas) की चर्चा है। एक और फिल्म ओटीटी पर आई है, जिसने पिछले साल खूब चर्चाएं बटोरीं। बॉक्स ऑफिस पर भी इसे अच्छा रेस्पॉन्स मिला था। फिल्म का नाम है- ‘काथल: द कोर' (Kaathal The Core) जिसे
एमेजॉन प्राइम वीडियो पर ले आया गया है। यह फिल्म पिछले साल 23 नवंबर को रिलीज हुई थी। खास बात है कि फिल्म को कुवैत और कतर जैसे देशों में बैन कर दिया गया था।
‘काथल: द कोर' में ममूटी और ज्योतिका लीड रोल में हैं। जब यह फिल्म रिलीज होने वाली थी, तब कहा जा रहा था कि इसे बैन कर दिया जाएगा। दरअसल फिल्म का सब्जेक्ट ही ऐसा था। अरब के कई देशों ने फिल्म को अपने यहां रिलीज नहीं होने दिया था।
‘काथल: द कोर' मलयालम भाषा की एक फिल्म है। जिओ बेबी ने इसे निर्देशित किया था और फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी 23 नवंबर को। यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंसी एक फैमिली ड्रामा थी। फिल्म की कहानी LGBT (लेस्बियन गे बाईसेक्सुअल एंड ट्रांसजेंडर) पर बेस्ड है। यही वजह है कि फिल्म को खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया।
हालांकि भारत में इस फिल्म ने 15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म के कलाकारों के अभिनय की तारीफ हुई थी। फिल्म की स्टोरी रिटायर्ड बैंक मैनेजर मैथ्यू पर बेस्ड थी। वह पंचायत चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला करता है। हालांकि उसे झटका लगता है, जब मैथ्यू की पत्नी उसपर डिवोर्स केस फाइल कर देती है। इसके पीछे दलील दी जाती है कि मैथ्यू, होमोसेक्सुअल है।
Kaathal The Core कब और कहां देखें
Kaathal The Core को एमेजान प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है। यह आज से देखी जा सकती है। फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया है।