गदर-2 का गदर बॉक्स ऑफिस पर लगातार जारी है। सनी देओल और अमीषा पटेल की यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज की गई थी। 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के जश्न के मौके पर आई गदर-2 ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग कर पहले ही दिन गदर मचा दिया था। फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन बीत चुके हैं और इसका कारवां लगातार जारी है। फिल्म 300 करोड़ रुपये को सिर्फ 8 दिन में ही पार कर गई है। इसके साथ ही 11 अगस्त को अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी स्टारर OMG-2 भी रिलीज हुई थी जो गदर के सामने डटी हुई है और अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म पहले हफ्ते में 85 करोड़ कमा चुकी है। आइए आपको बताते हैं कि 8वें दिन इन दोनों की फिल्मों का कलेक्शन कैसा रहा और 9वें दिन कितनी हो सकती है इनकी कमाई।
Gadar 2 की अब तक की कमाई
Gadar 2 की आंधी अभी थमती नहीं दिख रही है। फिल्म एक हफ्ते के अंदर 300 करोड़ के करीब पहुंच गई थी। महज 6 दिनों में भारत में इसने 261.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। 7वें दिन फिल्म ने 23.28 करोड़ रुपये कमाए थे। 8वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो
Sacnilk बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के आंकड़े कहते हैं कि फिल्म ने 20.5 करोड़ रुपये की कमाई की। गदर 2 भारत में अब तक 305 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
आज कितनी कमाई कर सकती है फिल्म
रिलीज के 9वें दिन यानि कि आज, शनिवार को
गदर-2 भारत में 30 करोड़ रुपये कमा सकती है। ऐसा हुआ तो फिल्म की कमाई 335 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी।
OMG 2 की अब तक की कमाई
गदर-2 के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम जैसे कलाकारों से सजी फिल्म OMG-2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है। लेकिन इसकी कमाई गदर-2 से काफी पीछे है।
Sacnilk के आंकड़े बताते हैं कि फिल्म अबतक 91 करोड़ रुपये भारत में कमा पाई है। रिलीज के 8वें दिन फिल्म ने 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। आज की कमाई की बात करें तो Sacnilk का अनुमान है कि फिल्म 9वें दिन भारत में 9 करोड़ रुपये कमा सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगी।