पिछले कई महीनों से एक हिट फिल्म का इंतजार कर रहे बॉलीवुड को Brahmastra से एक बड़ी खुशखबरी मिली है। बड़े पर्दे पर पहली बार आई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को पसंद किया जा रहा है। रिलीज के दूसरे शुक्रवार और दूसरे शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन बढ़ने के बाद 10वें दिन फिल्म का कलेक्शन 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 16.25 से 17.25 करोड़ रुपये के बीच रहा। इससे फिल्म का 10 दिन का कुल कलेक्शन 209-210 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
देश के टॉप 10 शहरों में फिल्म ने बहुत अच्छा बिजनेस किया है। दूसरे वीकेंड पर दर्शकों की संख्या बढ़ी है। फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर देश भर में 40 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया है। इससे बॉक्स ऑफिस पर मजबूत ट्रेंड का संकेत मिल रहा है। ब्रह्मास्त्र का
परफॉर्मेंस किसी हॉलीवुड फिल्म की तरह है और इस वजह से इसके बिजनेस में सप्ताह के दिनों में दोबारा कमी हो सकती है। इसे दर्शकों का एक विशेष वर्ग पसंद कर रहा है और इससे टिकट विंडों पर भीड़ बढ़ी है। तीसरे वीकेंड पर बिजनेस दोबारा बढ़ने की संभावना है औऱ इस ट्रेंड से
फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री होनी तय है।
ब्रह्मास्त्र से विक्रम वेधा और राम सेतु जैसी आगामी फिल्मों के प्रोड्यूसर्स को भी कुछ हौसला मिला है। इससे यह कहा जा सकता है कि दर्शक सिनेमा हॉल में लौट रहे हैं। पहले कोरोना के कारण थिएटर्स में कई महीनों तक फिल्मों के रिलीज नहीं होने और फिर बड़ी फिल्मों के फ्लॉप होने से फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। हाल ही में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा भी दर्शकों को खींचने में नाकाम रही थी। दक्षिण भारत की कुछ फिल्मों की बड़ी सफलता से भी बॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों की संख्या में कमी आई है।
बॉलीवुड की कई फिल्मों के बॉक्स-ऑफिस पर धराशायी होने के बाद यह फैंटेसी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिसके चलते मल्टीप्लेक्स लंबे समय के बाद खुश नजर आ रहे हैं और यही कारण है कि Disney के अनुरोध के बाद, MAI ने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस को आगे बढ़ा दिया है। फिल्म के अच्छे प्रदर्शन से मल्टीप्लेक्स कंपनियों के बिजनेस में भी तेजी आई है। इसका असर लिस्टेड मल्टीप्लेक्स कंपनियोंके शेयर प्राइसेज पर भी दिख रहा है।