Bigg Boss : बिग बॉस 16 के घर से आए दिन नए अपडेट आ रहे हैं। हाल के ऐपिसोड में देखने को मिला कि किस तरह से साजिद खान और अर्चना गौतम आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। ऐपिसोड देखने के बाद से सोशल मीडिया में साजिद और अर्चना की काफी चर्चा है। कई लोग अर्चना की तारीफ कर रहे हैं। लोग साजिद पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में बिग बॉस के घर में और तकरार देखने को मिल सकती है।
बिग बॉस में जिस तरह से एलिमिनेशन हो रहे हैं, उसे देखते हुए हर कोई यहां बने रहने की जद्दोजहद में लगा है। हाल के वीडियो में देखने को मिला कि सभी कंटेस्टेंट एक गाड़ी में बैठे हैं, जो बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क का हिस्सा है। उसी बीच साजिद अर्चना से कुछ कहते हैं। इसके बाद दोनों में काफी गरमा-गरमी हो जाती है। अर्चना गौतम शुरू से ही शो की एक स्ट्रॉन्ग और
एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट रही हैं।
टास्क के दौरान हुआ यह कि साजिद अर्चना से कहते हैं- ‘बाहर फेंकी गई है रोते-रोते। मत निकालो। इस पर अर्चना कहती है- ‘ ब्लैकमेल करना तो कोई आपसे सीखे।' इस बात का जवाब देते हुए साजिद अर्चना से कहते हैं- ‘लोगों को लगता है कि शो उनका बाप चलाता है।' इस बात का मुंहतोड़ जवाब देते हुए अर्चना साजिद से कहती हैं- ‘मेरे बाप इतने अमीर होते तो वो शो चलाते। आप अपने पापा से कह दीजिए ना कि वो ही शो चला लें।' बस फिर क्या था इतना सुनते ही साजिद गुस्से से आग बबूला हो जाते हैं और अर्चना से कहते हैं – तेरी इतनी औकात, चल उतर। मेरे बाप का नाम कैसे लिया तूने।' इसपर अर्चना कहती है ‘ मेरे मां पर बाद में जाना, पहले अपने बाप पर जा। फाड़कर रख दूंगी, चल निकल।‘
इसके बाद गुस्से से भरे साजिद अर्चना को मारने दौड़ते हैं। मगर शिव ठाकरे और एमसी उन्हें रोक लेते हैं। इस प्रोमो को देखने के बाद हर कोई अर्चना की तारीफ कर रहा है। लोग यह भी कह रहे हैं कि अर्चना ही है जिसमें साजिद को कुछ भी बोलने की हिम्मत है। बाकी के कंटेस्टेंट तो बस साजिद के आगे पीछे घूमते रहते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें