Geely ने बाजार में Geely Zeekr 007 सेडान पेश की है। सरकारी नियामक ने इस हाई-एंड ईवी के बैटरी ऑप्शन का खुलासा किया गया है। Zeekr 007 में 75.6kWh LFP बैटरी और 100kWh टर्नरी NMC बैटरी मिलेगी। दो बैटरी ऑप्शन की रेंज पावरट्रेन पर निर्भर है जो कि 688 किमी से 870 किमी के बीच है।
Geely Zeekr 007 के फीचर्स
Zeekr 007 में 475kW और 310kW के साथ 4WD और RWD वेरिएंट है। 75.6kWh LFP बैटरी RWD वेरिएंट की रेंज 688 किमी है, वहीं 100kWh टर्नरी बैटरी ऑप्शन की रेंज 870 किमी है। 4WD ड्राइवट्रेन सिर्फ 100kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है जो इसे 770 किमी की रेंज प्रदान करती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि जीकर 007 के 4WD वेरिएंट की रेंज रिम्स और ऑप्शन स्पोर्ट पैकेज पर निर्भर करेगी।
Zeekr 007 एक मीडियम साइज की सेडान है। डाइमेंशन की बात करें तो लंबाई 4,865 मिमी, चौड़ाई 1900 मिमी, ऊंचाई 1,450 मिमी और व्हीलबेस 2,928 मिमी है। Stefan Seilaff और Zeekr Design Center Team द्वारा मॉडल में ब्रांड न्यू डिजाइन दिया गया है। ईवी के इंटीरियर में Kr GPT AI इंटीग्रेटेड और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8295 चिप के साथ 15.05-इंच की डिस्प्ले है।
Zeekr 007 चार ट्रिम ऑप्शन में उपलब्ध होगी जैसे कि WE RWD, ME RWD, ME 4WD और YOU 4WD आदि। Geely ग्रुप का Zekr सब-ब्रांड 2021 में लॉन्च हुआ था जो कि चीन, यूरोप, मध्य एशिया और मध्य पूर्व में बिक्री करता है। यह Zeekr की चौथी
ईवी है, इससे पहले जीकर ने 001, 009 और X मॉडल को कई मार्केट में पेश किया है।
Zeekr 007 की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Zeekr 007 की कीमत 224,900 युआन ($31,700) और 334,900 युआन ($47,200) के बीच होगी। यह चीन में बिक्री के लिए जनवरी 2024 में उपलब्ध होगी, वहीं कजाकिस्तान Zeekr 007 की बिक्री वाला अगला बाजार होने की उम्मीद है।