एक Tesla कार बहुत गहरी खाई में गिर गई, जिसके बावजूद उसमें बैठे एक ही परिवार के चार लोगों की जान बच गई। घटना कैलिफोर्निया के पैसिफिक कोस्ट हाईवे की है, जहां एक चट्टान में बनी सड़क से Tesla इलेक्ट्रिक कार नीचे गिर गई। कार लगभग 250 फीट नीचे समुद्र तट पर जा गिरी, लेकिन अच्छी खबर यह है कि परिवार के चारों लोगों बच गए।
CNN के
अनुसार, यह घटना सटीक तौर पर सैन फ्रांसिस्को से लगभग 32 किमी दक्षिण में डेविल्स स्लाइड नाम के क्षेत्र में हुई। इस कार में चार लोग सवार थे, जिसमें दो बच्चे और उनके माता-पिता शामिल थे। इनमें से एक नौ साल का लड़का और एक चार साल का लड़का था। हादसे की वजह के बारे में फिलहाल पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस द्वारा घटना की जांच जारी है।
कैल फायर के कोस्टसाइड फायर प्रोटेक्शन डिस्ट्रिक्ट के बटालियन प्रमुख ब्रायन पोटेंजर ने CNN से कहा, (अनुवादित) "हम बहुत हैरान थे" कि कार में सवार लोग दुर्घटना में बच गए। "उस चट्टान पर दुर्घटनाएं दुर्लभ नहीं हैं। हम उस चट्टान पर बहुत सारे वाहनों का जवाब देते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "दुर्लभ यह है कि हमें बहुत सारे जीवित नहीं मिलते - इस प्रकार की दुर्घटना से बचना बहुत दुर्लभ है।"
इस घटना में दोनों बच्चे कार की सीटों में सुरक्षित थे और अपनी सीटों पर बरकरार थे। रिपोर्ट ने आगे यह भी बताया कि कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल दुर्घटना की जांच कर रहा है, लेकिन उन्हें फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि दुर्घटना के समय
Tesla Model Y इलेक्ट्रिक कार
सेल्फ-ड्राइविंग मोड में थी या नहीं।
बता दें कि
टेस्ला की सेल्फ-ड्राइविंग मोड उर्फ
ऑटोपायलट मोड में कार का पूरा कंट्रोल एक खास सिस्टम संभालता है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ कई कैमरों और सेंसर का इस्तेमाल करता है। हालांकि, कंपनी लगातार चेतावनी जारी करती रहती है कि इस सिस्टम को ऑन करने के बाद भी ड्राइवर्स को सचेत रहना चाहिए और किसी भी घड़ी स्टीयरिंग को संभालने के लिए चौकन्ना रहना चाहिए।