बेंगलुरु स्थित EV स्टार्टअप Simple Energy लंबे समय से अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है और अब. स्टार्टअप ने आखिरकार इसके लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है। 200 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देने का दावा करने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 23 मई को लॉन्च होने वाला है। स्कूटर को बेंगलुरु में लॉन्च किया जाएगा और उम्मीद है कि डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी। हालांकि, इसकी स्पष्टता लॉन्च के दिन मिलने की संभावना है।
Simple Energy ने बुधवार को जानकारी दी कि Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को 23 मई को लॉन्च किया जाएगा। सप्लाई चेन में बाधा और स्कूटर में कई बाद हुए बदलावों के चलते कंपनी ने पहले भी कई बार लॉन्च और डिलीवरी को आगे बढ़ाया था। अब, Simple Energy का कहना है कि इस इंतजार का फल मीठा होगा, क्योंकि कंपनी ने समय लेते हुए एक सुरक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया है। कंपनी का दावा है कि सिंपल वन स्कूटर सबसे तेज और सबसे किफायती प्रीमियम ईवी होगा।
सिंपल एनर्जी ने दावा किया है कि One इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी सुरक्षा मानकों का अनुपालन करने वाला बैटरी पैक शामिल है और यह सेगमेंट में सबसे सुरक्षित बैटरी वाला एकमात्र स्कूटर है। सिंपल एनर्जी का कहना है कि उसने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स (AIS) 156 संशोधन 3 का अनुपालन किया है, जो बैटरी की अधिक सुरक्षा सुनिश्चित करता है और उन्होंने पिछले 2 साल स्कूटर की जोरदार टेस्टिंग की है।
The One worth the wait.
— Simple Energy (@SimpleEnergyEV) April 26, 2023
India's first premium, affordable 2-wheeler EV launches May 23rd, 2023.#SimpleONE #BeTheChange #SimpleEnergy pic.twitter.com/ObGvRtUDFj
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन