बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप Pravaig 25 नवंबर को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 'Defy' को पेश करने वाला है। अब, शोकेस से पहले कंपनी ने कार के कलर ऑप्शन का खुलासा किया है। कंपनी ने एक शॉर्ट वीडियो में दिखाया है कि Defy इलेक्ट्रिक एसयूवी कुल 11 कलर ऑप्शन में आएगी। इसके अलावा, यह पुष्टि भी कर दी गई है कि कार को 25 नवंबर से ही बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Pravaig ने इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की कुछ खासियतों का खुलासा पहले ही कर दिया था, जिसमें दावा किया गया है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 504 km की ड्राइविंग रेंज देगी और इसमें सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी होगी, जो इसके बैटरी पैक को मात्र 30 मिनट में 0-80% चार्ज कर देगी।
Pravaig ने YouTube पर एक
शॉर्ट टीजर वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी है कि Defy इलेक्ट्रिक कार 11 कलर ऑप्शन के साथ आएगी। कंपनी ने एक 3D मॉडल के जरिए इन 11 रंगों में कार को दिखाया है। 11 कलर ऑप्शन Bordeaux, Lithium, Emperor Purple, Siachen Blue, Hindigo, Moon Gray, Haldi Yellow, 5.56 Green, Shani Black, Kaziranga Green और Vermillion Red है।
Pravaig Defy EV को 25 नवंबर को पेश किया जाएगा और इसी दिन से कार की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी।
Pravaig के दावे अनुसार Defy
इलेक्ट्रिक SUV 200 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। इसकी सिंगल चार्ज रेंज 500 km से ज्यादा बताई गई है। साथ ही कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक कार 4.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। यह भी दावा किया गया है कि एसयूवी की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी इसके बैटरी पैक को केवल 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।
डिजाइन की बात करें, तो
इलेक्ट्रिक कार फ्यूचरस्टिक दिखती है। इसका डिजाइन Range Rover से मिलता-जुलता प्रतीत होता है। आगे की तरफ, इसमें स्लिम एलईडी हेडलाइट्स हैं और फ्रंट व्हील आर्च को फ्लेयर किया गया है। SUV में 5-स्पोक अलॉय व्हील्स हैं और पीछे की तरफ, इसमें एक लाइट बार है जो पूरे बूट के ऊपर आता है।
फीचर्स की बात करें, तो
इलेक्ट्रिक कार में PM 2.5 एयर फिल्टर के साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 220V चार्जिंग सॉकेट और वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल होंगे।