Oben ने Rorr EZ का डिजाइन किया टीज, भारत में इस दिन लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
Oben ने Rorr EZ का डिजाइन किया टीज, भारत में इस दिन लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
Oben के पोर्टफोलियो में वर्तमान में Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। कंपनी का कहना है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल उन बाइकर् के लिए आदर्श होगी, जिन्हें बाइक को लेकर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 4 नवंबर 2024 21:51 IST
Photo Credit: Oben
ख़ास बातें
Oben ने Rozz EZ को लॉन्च से पहले टीज किया है
टीजर में फ्रंट डिजाइन की झलक देखने को मिलती है
इसमें मौजूदा Rorr के समान हेडलाइट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है
विज्ञापन
Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 7 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाना है। यूं तो अभी तक इसका डिजाइन सामने नहीं आया है, लेकिन Oben ने अब अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक दुनिया के सामने पेश की है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Rorr EZ कन्वीनियंस, डिजाइन, परफॉरमेंस और कंफर्ट पर फोकस करेगी। अभी तक Oben ने इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। Oben के पोर्टफोलियो में वर्तमान में Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। कंपनी का कहना है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल उन बाइकर् के लिए आदर्श होगी, जिन्हें बाइक को लेकर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
Oben ने Rozz EZ को लॉन्च से पहले टीज किया है। टीजर में फ्रंट डिजाइन की झलक देखने को मिलती है, जिसमें हेडलाइट और उसके ऊपर डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल पैनल दिखाई देता है, काफी हद तक कंपनी की मौजूदा Rorr के समान। Rorr EZ में पेटेंटेड हाई परफॉरमेंस LFP बैटरी तकनीक शामिल होने की बात कही गई है, जो बेहतरीन हीट रेसिस्टेंट, लॉन्ग लाइफ और भारत के विभिन्न मौसम में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आदर्श बताई जाती है।
कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा, "जैसे-जैसे हम लॉन्च के करीब पहुंच रहे हैं, रॉर ईजी को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। यह बाइक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाने वाली है। 7 नवंबर को बड़े खुलासे के लिए तैयार रहें और आने वाले सफर के भविष्य का अनुभव करें!"
Oben Rorr को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इलेक्ट्रिक बाइक स्थाई मैग्नेटिक मोटर से लैस आती है, जो 8kW का पीक आउटपुट निकालने में सक्षम है। इसका पीक टॉर्क 62Nm है। इसमें बेल्ट ड्राइव सिस्टम मिलता है। इन सब की बदौलत यह इलेक्ट्रिक बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड और कंपनी के दावा अनुसार, 3.0 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
इलेक्ट्रिक बाइक Eco, City और Havoc नाम के तीन राइडिंग मोड के साथ आती है, जिनमें स्पीड क्रमश: 50km/h, 70km/h और 100km/h तक सीमित रहती है, लेकिन इसका रेंज में भी फर्क पड़ता है। तीनों मोड में क्रमश: 150km, 120km और 100km की रेंज मिलती है। इसमें 4.4kWh क्षमता का फिक्स बैटरी पैक मिलता है, जो फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। इसमें थेफ्ट प्रोटेक्शन (Geo-Fencing), डाइवर अलर्ट सिस्टम (DAS) सपोर्ट भी शामिल है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी