मोबिलिटी व्हीकल अब तकनीकी रूप से बेहद एडवांस होते जा रहे हैं। कुछ सालों पहले तक सेल्फ ड्राइविंग कारों की बात सपना लगती थी जो अब हकीकत बन चुकी है। ये हुई फोरव्हीलर की बात। लेकिन अब टू-व्हीलर में भी एक कंपनी ने ऐसी ही अनोखी तकनीक पेश की है। ऑटोमोबाइल कंपनी Liger ने एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है जिसको बैलेंस करने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर है जिसे Auto Expo 2023 में पेश किया गया है। यह इंडस्ट्री का पहला ऐसा स्कूटर है जो सेल्फ बैलेंसिंग कर सकता है। इसमें दो वेरिएंट्स Liger X and Liger X+ को पेश किया गया है। स्कूटर में और क्या खास फीचर्स हैं, हम आपको इसकी पूरी जानकारी यहां दे रहे हैं।
Liger ने Auto Expo 2023 में सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर्स को पेश किया है। Liger X, Liger X+ नाम से
लॉन्च हुए ये स्कूटर कम स्पीड होने पर या फिर एक जगह रुक जाने पर स्वयं ही बैलेंस कर सकते हैं। इतना ही नहीं, ज्यादा स्पीड में भी इनमें बेहतर स्टेबिलिटी दिए जाने की बात कही गई है। स्कूटर्स को ग्रे, पोलर व्हाइट, ब्लू, टाइटेनियम और रेड में पेश किया गया है। इन्हें कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है।
LigerX, Liger X+ की कीमत, उपलब्धता
LigerX, Liger X+ की अधिकारिक कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। लेकिन LigerX की संभावित कीमत 90,000 रुपये के करीब बताई जा रही है। जबकि Liger X+ इससे थोड़ी अधिक कीमत में खरीदा जा सकेगा। जल्द ही कंपनी इसके लिए बुकिंग्स शुरू करेगी।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी साल के अंत तक शुरू होने की बात कही जा रही है।
Liger X, Liger X+ का डिजाइन, पावर
स्कूटर में एलईडी लाइट्स दी गई हैं। बॉडी स्ट्रक्चर काफी मजबूत बताया जा रहा है। इसके अलावा इनमें 4G कनेक्टिविटी और ऐप सपोर्ट भी दिया गया है। इस ऐप के माध्यम से चालक लोकेशन, राइड हिस्ट्री, बैटरी पावर, चार्ज और व्हीकल का तापमान भी चेक कर सकता है। इसके अलावा इसमें टॉ किए जाने, एक्सिडेंट हो जाने पर नोटिफिकेशन भी मिलते हैं। इसमें कंपनी ने TFT डिस्प्ले दिया है जिसके माध्यम से कॉल और मैसेज भी देखे जा सकते हैं।
Liger X, Liger X+ की बैटरी की बात करें तो इसमें लीथियम कूल्ड सिस्टम के साथ लीथियम आयन बैटरी दी गई है। स्कूटर में 65km/h की टॉप स्पीड मिलती है। Liger X सिंगल चार्ज में 60km की रेंज दे सकता है और 3 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो सकता है। जबकि Liger X+ में 100km तक की रेंज होने की बात कही गई है। यह 4.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो सकता है। अगर आप थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च कर सकते हैं तो कंपनी फास्ट चार्जिंग बैटरी पैक वाला वेरिएंट भी उपलब्ध करवाती है। स्कूटर में रीवर्स राइड फीचर भी है।