• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • Kawasaki ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की पेश, अब Ninja e 1 और Z e 1 से बाजार में मचाएगी धूम

Kawasaki ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की पेश, अब Ninja e-1 और Z e-1 से बाजार में मचाएगी धूम

Ninja e-1 और Z e-1 में एयर-कूल्ड, इंटीरियर पर्मानेंट मैग्नेटिक सिंक्रोनस मोटर दी गई हैं जो कि 9kW का अधिकतम आउटपुट प्रदान करती हैं।

Kawasaki ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की पेश, अब Ninja e-1 और Z e-1 से बाजार में मचाएगी धूम

Photo Credit: Kawasaki

Kawasaki Ninja e-1 की रेंज 70 किमी है।

ख़ास बातें
  • Ninja e-1 और Z e-1 में पर्मानेंट मैग्नेटिक सिंक्रोनस मोटर दी गई हैं।
  • Kawasaki ई-बाइक में 4.3 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
  • Ninja e-1 और Z e-1 में 70 किमी की कंबाइंड रेंज प्रदान की जाती है।
विज्ञापन
Kawasaki ने EV टू-व्हीलर मार्केट में एंट्री के साथ Ninja e-1 और Z e-1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश किया है। दो नई कावासाकी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, कंपनी के लोकप्रिय पेट्रोल पर चलने वाले एंट्री-लेवल मॉडल पर बेस्ड हैं। Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 2024 में मार्केट में आने वाली हैं।

Kawasaki ने Ninja 400 और Z400 के बाद दो मॉडल तैयार किए हैं। बीते महीने बाइक्स के बारे में कुछ जानकारी सर्टिफिकेशन डॉक्यूमेंट के जरिए सामने आईं थी। अब जापानी बाइक निर्माता ने इन फीचर्स के साथ बाइक को पेश कर दिया है। हालांकि, ये बाइक्स एंट्री लेवल हैं और इनमें ऐसे पैरामीटर नहीं हैं जो हाई-ऑक्टेन और लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेस्ट हैं। दोनों बाइक्स 150cc पेट्रोल पर चलने वाली बाइक्स के बराबर हैं।

Ninja e-1 और Z e-1 में एयर-कूल्ड, इंटीरियर पर्मानेंट मैग्नेटिक सिंक्रोनस मोटर दी गई हैं जो कि 9kW का अधिकतम आउटपुट प्रदान करती हैं। इलेक्ट्रिक मोटर का आउटपुट 29Nm टॉर्क के साथ 6kW है। Kawasaki Ninja इलेक्ट्रिक मॉडल की टॉप स्पीड 62 किमी प्रति घंटे है लेकिन 15 सेकंड के बाद घटकर 54 किमी प्रति घंटे हो जाती है। 54 किमी प्रति घंटे की इसकी स्टैंडर्ड टॉप स्पीड में बढ़ोतरी नई ई-बाइक में ई-बूस्ट फीचर के चलते है। ई-बूस्ट जरूरत पड़ने पर दमदार एक्सीलेरेशन प्रदान करता है और शहर में राइड के दौरान काम आता है। नई ई-बाइक की एक्सीलेरेशन कैपेसिटी की अभी जानकारी नहीं है।

नई Kawasaki ई-बाइक में अलग-अलग लेआउट के साथ 4.3 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस बाइक में दो पावर मोड रोड और इको हैं और इसके अलावा इसमें एक वॉक मोड भी है। वॉक मोड राइडर्स को पार्किंग के दौरान बाइक को आगे या पीछे ले जाने की सुविधा प्रदान करता है। इसे थ्रॉटल को दाएं और बाएं ओर घुमाकर इस्तेमाल किया जाता है।

Ninja e-1 और Z e-1 में दो ली-आयन बैटरी दी गई हैं जो कि एक बार फुल चार्ज होने पर 70 किमी की कंबाइंड रेंज प्रदान करती हैं। बैटरी को स्वैप किया जा सकता है, यानी कि यूजर्स रेंज बढ़ा सकते हैं। प्रत्येक बैटरी 3.7 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है जो कि 1.6 घंटे में 20-80% तक जा सकती है। मॉडल में स्टील ट्रेलिस चेसिस, 41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनो-शॉक और 17 इंच के व्हील दिए गए हैं। Ninja e-1 और Z e-1 का वजन 140 किलोग्राम से कम है। ध्यान देने वाली बात यह है कि दोनों मॉडल अपने ICE मॉडल्स की तुलना में काफी हल्के हैं। Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल यूरोप और यूनाइटेड किंगडम में बेची जाएंगी। हालांकि, अभी तक सटीक रिलीज और कीमत की जानकारी जारी नहीं की है।  

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Electric Bike, Kawasaki Electric Bike
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Air India Plane Crash: प्लेन क्रैश का सच ब्लैक बॉक्स में, क्या होता है ये और कैसे करता है रिकॉर्ड, जानें सबकुछ
  2. Blaupunkt ने 32, 40, 50, 55 और 65 इंच डिस्प्ले वाले QLED TV किए लॉन्च, जानें फीचर्स
  3. 6550mAh बैटरी, 20MP फ्रंट कैमरा वाले Poco स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट, जल्द करें
  4. बेस्ट 43 इंच स्मार्ट टीवी, Acer से लेकर Infinix और Thomson TV मात्र 20 हजार में
  5. MG Motor की  Windsor EV ने लॉन्च के बाद से पार किया 27,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा
  6. Bharti Airtel ने 1.80 लाख जाली लिंक्स को किया ब्लॉक, लाखों यूजर्स को किया सुरक्षित
  7. क्रिप्टो स्कैम्स में इनवेस्टर्स को हुआ 39,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान
  8. Pixel 10 में मिलेगा iPhones जैसा एक्सपीरिएंस, फास्ट वायरलेस चार्जिंग के साथ मैग्नेटिक एसेसरीज का सपोर्ट भी!
  9. Realme 15 Pro में मिल सकते हैं 4 RAM और स्टोरेज वेरिएंट्स, तीन कलर ऑप्शंस
  10. Vivo X Fold 5 जल्द होगा लॉन्च, Apple के iCloud के साथ होगी कनेक्टिविटी 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »