• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • 2 हजार रुपये में बुक कराएं भारत की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलती है 160Km

2 हजार रुपये में बुक कराएं भारत की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलती है 160Km

PMV Electric Eas E Electric Car : यह एक माइक्रो कार है, जिसमें दो यात्री बैठ सकते हैं। साइज में 36 स्‍क्‍वॉयर फीट की यह इलेक्ट्रिक कार प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्‍ध है।

2 हजार रुपये में बुक कराएं भारत की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलती है 160Km

PMV Electric की EaS-E को सिर्फ 2 हजार रुपये में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

ख़ास बातें
  • 2 हजार रुपये में प्री-ऑर्डर हो रही इलेक्ट्रिक कार
  • PMV Electric की EaS-E ईवी पिछले हफ्ते हुई है लॉन्‍च
  • यह कार 11 कलर ऑप्‍शंस में बुक कराई जा सकती है
विज्ञापन
इंडियन ऑटो मार्केट तेजी से इलेक्ट्रिक वीकल्‍स की ओर शिफ्ट हो रहा है। वो दिन अब लद गए, जब लोग कहते थे कि इलेक्ट्रिक गाड़‍ियां सस्‍ती होंगी तो लेंगे। मुंबई बेस्ड PMV Electric ने पिछले हफ्ते देश की पहली माइक्रो ईवी PMV Electric Eas-E को लॉन्‍च किया। यह एक माइक्रो कार है, जिसमें दो यात्री बैठ सकते हैं। साइज में 36 स्‍क्‍वॉयर फीट की यह इलेक्ट्रिक कार प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्‍ध है। आपको ना के बराबर खर्च करना है। महज 2 हजार रुपये में आप इस इलेक्ट्रिक कार को बुक करा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि उसकी कार प्रदूषण के साथ-साथ ट्रैफ‍िक पर पड़ने वाले बोझ को भी कम करती है। 

PMV Electric की EaS-E को सिर्फ 2 हजार रुपये में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। कार बुक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपको अपना पसंदीदा कलर सिलेक्‍ट करना है। नाम, ई-मेल और फोन नंबर डालकर ऑर्डर प्‍लेस कर देना है। यह कार 11 कलर ऑप्‍शंस में बुक कराई जा सकती है। इसके अनुमानित दाम 4 से 5 लाख रुपये के बीच हो सकते हैं। कंपनी ने 160 किलोमीटर रेंज का दावा किया है और कहा है कि प्री-ऑर्डर अमाउंट रिफंडेबल होगा। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि उन्हें Eas-E के लिए 6 हजार प्री-ऑर्डर प्राप्त हो चुके हैं। बेस वेरिएंट शुरुआत 10 हजार ग्राहकों के लिए ही है। 

बात करें इसके फीचर्स की तो PMV Electric Eas-E में PMSM मोटर दी गई है जो कि 10kW की पावर और 50Nm का टॉर्क जनरेट करती है। स्पीड की बात करें तो यह 70 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। PMV Electric नई Eas-E को तीन बैटरी पैक के साथ पेश करेगी, जिनकी रेंज 120km, 160km और 200km तक होगी। चार्जिंग समय की बात करें तो यह ईवी 3-4 घंटे में चार्ज हो सकती है। कंपनी का दावा है कि यह ईवी 75 पैसे से भी कम दाम में 1 किमी की दूरी तय कर सकती है। ये बैटरी पैक IP67 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे पानी से बचाव रहता है और 48V Li Iron Phosphate सेल हैं। बैटरी पैक एक इंटीग्रेटेड स्ट्रक्चर के तौर पर भी काम करता है, जिसका मतलब है कि इसे बेहतर स्ट्रक्चरल रिगिडिटी के लिए चेसिस मेंबर के तौर पर रखा गया है।

फीचर्स की बात करें तो PMV Electric Eas-E में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक स्मॉल इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है। सेफ्टी के लिए पीएमवी इलेक्ट्रिक ने इस माइक्रो ईवी में मोनोकोक चेसिस (मोनोकॉक चेसिस कार के चारों ओर एक शेल होता है जो एक ही फ्रेम में बना होता है।)  दिया गया है जो कि हाई स्ट्रेंग्थ मेटल कंस्ट्रक्शन से बनाया गया है। इस ईवी में सिंगल ड्राइवर एयरबैग भी दिया गया है। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung की स्मार्टफोन्स के लिए 500 मेगापिक्सल का कैमरा लाने की तैयारी
  2. Redmi Note 14 4G MediaTek Helio G99 Ultra चिपसेट, 8GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! सामने आया परफॉर्मेंस स्कोर
  3. Hyundai ने पेश की क्रेटा इलेक्ट्रिक, 473 किलोमीटर तक की रेंज
  4. Redmi A5 भारत में जल्द होगा लॉन्च, सर्टिफिकेशन लिस्टिंग लीक, POCO भी इसी फोन को करेगी रीबैज!
  5. सिर्फ 39,750 रुपये में मिल रहा iPhone 16 Plus!, जानें कैसे मिलेगा इस डील का लाभ
  6. Vivo Y200+ vs Moto G35 5G, जानें 15 हजार में कौन है बेस्ट
  7. GTA 6 फैंस के लिए नया अपडेट! फोटो और वीडियो हुई लीक, दिखाई दी नई कैरेक्टर 'लूसिया'
  8. REDMI Book 14 2025, Book 16 2025 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. Vivo T3x 5G की कीमत में हुई कटौती, ये है डील
  10. Honda के एक्टिवा इलेक्ट्रिक की शुरू हुई बुकिंग, 102 किलोमीटर की रेंज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »