देश में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में तेजी आ रही है। बहुत सी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) लॉन्च कर रही हैं। Hyundai ने बताया है कि वह अपनी Ioniq 5 EV की 20 दिसंबर से बुकिंग शुरू करेगी। कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार e-GMP आर्किटेक्चर पर बेस्ड है।
बहुत से पश्चिमी देशों में इसकी पहले से
बिक्री की जा रही है। विदेश में यह दो बैटरी पैक में उपलब्ध है। इसमें से एक की कैपेसिटी 58 kWh और दूसरे की 72.6 kWh की है। कंपनी का दावा है कि इनमें से स्मॉल बैटरी पैक लगभग 385 और लार्ज बैटरी पैक लगभग 480 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी बैटरी को 350 kW DC चार्जर के साथ 18 मिनटों में चार्ज किया जा सकता है। Hyundai Ioniq 5 में 12.3 इंच टचस्क्रीन मेन डिस्प्ले है और 12.3 इंच का ही ड्राइवर के लिए डिस्प्ले वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ है। इस EV का मुकाबला Kia EV6 और Volvo XC40 से होगा।
कंपनी ने यह नहीं बताया है कि देश में इसे दोनों बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जाएगा या नहीं। इस इलेक्ट्रिक कार का पावरट्रेन 301bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 185 kmph है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लेआउट दिए गए हैं, जिनमें एक केवल रियर मोटर और दूसरा रियर और फ्रंट मोटर ऑप्शन शामिल है। एसयूवी का रियर मोटर वेरिएंट इलेक्ट्रिक ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से भी लैस है। देश में पैसेंजर व्हीकल्स (PV) की बिक्री फाइनेंशियल ईयर 2023 में 37-38 लाख यूनिट्स के साथ रिकॉर्ड बना सकती है। यह इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर की तुलना में 21-24 प्रतिशत की ग्रोथ होगी। पिछली कुछ तिमाहियों में सप्लाई चेन से जुड़ी मुश्किलें कम होने और कैपेसिटी का इस्तेमाल बढ़ने से ऑटोमोबाइल कंपनियों को डिमांड पूरी करने में मदद मिलेगी।
कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) का प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी की है। बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल Tata Motors ने
EV सेगमेंट के जरिए ग्रोथ बढ़ाने की योजना बनाई है। हाल ही में कंपनी ने 50,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रोडक्शन की उपलब्धि हासिल की है। टाटा मोटर्स की योजना अगले पांच वर्षों में 10 EV लॉन्च करने की है। कंपनी का मानना है कि देश के लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में दिलचस्पी ले रहे हैं। ये व्हीकल्स फ्यूल के बढ़ते प्राइस और पॉल्यूशन जैसी समस्याओं के समाधान की पेशकश करते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Electric Vehicle,
range,
Powertrain,
charging,
Market,
Infotainment,
Hyundai,
Booking,
Volvo,
Battery,
Sales