Gazelle ने यूरोप में Gazelle Eclipse C38 और T11 HMB इलेक्ट्रिक बाइक को पेश कर दिया है। नई Gazelle HMB ई-बाइक अपनी 750Wh बैटरी और बॉश परफॉर्मेंस लाइन सीएक्स मोटर्स की बदौलत 135 किमी तक की दूरी तय कर सकती हैं। यहां हम आपको Gazelle Eclipse C38 और T11 HMB इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बता रहे हैं।
Gazelle Eclipse C380 की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Gazelle Eclipse C380 की कीमत
€5,999 (लगभग 5,34,654 रुपये) है जबकि Gazelle T11 की कीमत €5,499 (लगभग 4,90,043 रुपये) है। नई बाइक्स 1 साल के डैमेज इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आती हैं।
Gazelle Eclipse C380 और Gazelle T11 HMB के स्पेसिफिकेशंस
Gazelle Eclipse C380 और Gazelle T11 HMB ई-बाइक में मिड-माउंटेड बॉश परफॉर्मेंस लाइन CX मोटर दी गई है, जिसका अधिकतम टॉर्क 85Nm है। इन दोनों बाइक की रेंज 135 किमी है। C380 में एनविओलो ट्रेकिंग मैनुअल स्टेपलेस गियर सिस्टम है। दूसरी ओर T11 में 11-स्पीड शिमैनो डेओर XT सिस्टम दिया गया है। Gazelle C380 और Gazelle T11 HMB एचएमबी ई-बाइक स्टेप-थ्रू या स्टेपओवर फ्रेम डिजाइन में उपलब्ध हैं। इसमें 75 मिमी ट्रैवल और 60mm वाइड 27.5-इंच श्वेवेबल टायर के साथ फ्रंट लॉकआउट सस्पेंशन फोर्क है।
T11 का वजन 27.2 किलोग्राम है जबकि C380 का वजन 28.3 किलोग्राम है। दोनों मॉडल Anthracite Gray कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। वहीं C380 मेटालिक ऑरेंज और T111 थाइम ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। टायर ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। बेहतर कंट्रोल के लिए हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में सेफ्टी के लिए जीपीएस सेंसर दिया गया है जो कि खो जाने या चोरी हो जाने पर ट्रैक करने में मदद करता है। Gazelle ई-बाइक में Bosch Kiox 300 डिस्प्ले दी गई है जो स्पीड और डिस्टेंस प्रदान करती है। इसके अलावा Gazelle कनेक्ट ऐप का भी सपोर्ट मिलता है। यूजर्स कई प्रकार के राइड डाटा देखने के लिए ऐप का इस्तेमाल कर सकता है।