Decathlon ने Rockrider E-FEEL 900 S इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। यह बाइक E-FEEL 900 S Team Edition से कुछ सस्ती कीमत में लॉन्च की गई है। यह एक माउंटेन बाइक है जो कि खासतौर पर पहाड़ी राइड्स के लिए डिजाइन की गई है। माउंटेन बाइकिंग के शौकीनों को ध्यान में रखकर इसके फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 250W की मोटर लगी है जो कि 600W की पीक पावर देती है और 85Nm टॉर्क पैदा करती है। बाइक में 630W की बैटरी है। सिंगल चार्ज में बाइक लम्बी दूरी तय कर सकती है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Decathlon Rockrider E FEEL 900 S Electric Bike Price
Decathlon Rockrider E-FEEL 900 S की कीमत 4999 यूरो (लगभग 4,53,492 रुपये) है। यह S से लेकर XL साइज में आती है। इसे कंपनी ने यूरोप में
पेश किया है। अन्य मार्केट्स में इसके लॉन्च के बारे में कंपनी की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Decathlon Rockrider E FEEL 900 S Electric Bike Features
Decathlon Rockrider E FEEL 900 S Electric Bike एक ऑल माउंटेन बाइक है। इसमें 250W Shimano EP801 मोटर लगी है जो कि 600W की पीक पावर देती है और 85Nm टॉर्क पैदा करती है। बाइक में 630W की बैटरी है। सिंगल चार्ज में बाइक 90 किलोमीटर की असिस्टेंस रेंज देती है। इसकी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है। इसमें Shimano SC EN600 1.4 इंच LCD डिस्प्ले है। यह कंपेनियन ऐप के माध्यम से कनेक्ट हो जाती है जिसके लिए इसमें ब्लूटूथ का सपोर्ट भी दिया गया है।
ई-बाइक में 29 इंच के Rockrider Grip 500 टायर लगे हैं। इसमें हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक्स हैं। इसमें 11 स्पीड सिस्टम दिया गया है। माउंटेन बाइक होने के चलते इसमें सस्पेंशन का पूरा ध्यान रखा गया है। ई बाइक में RockShox Domain RC 160 mm के सस्पेंशन फॉर्क के साथ RockShox Deluxe Select शॉक एबजॉर्बर भी लगा है। ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते अब देश दुनिया में पारंपरिक ईंधन जैसे पेट्रोल, डीजल से हटकर यूजर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर शिफ्ट हो रहे हैं। इसलिए मार्केट में फिलहाल इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे बाइक, स्कूटर और इलेक्ट्रिक कारों के आए दिन नए मॉडल देखने को मिल रहे हैं।