चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर कंपनी BYD ने EV सेल्स के मामले में फिर से कमाल कर दिखाया है। कंपनी ने 2024 में अब तक 3 लाख 20 हजार से ज्यादा कारें बेची हैं। हालांकि BYD की पिछले साल इसी अवधि के दौरान ज्यादा सेल्स हुई थीं। इस साल फरवरी में कंपनी की सेल्स में पिछली फरवरी की तुलना में कमी देखने को मिली, लेकिन पूरे साल की परफॉर्मेंस देखें तो इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर ने रफ्तार बनाए रखी है।
BYD ने Hong Kong Stock Exchange में घोषणा करते हुए कहा कि फरवरी 2024 में उसने 1,22,311 न्यू एनर्जी व्हीकल्स (NEV) की सेल की। जबकि फरवरी 2023 में यह आंकड़ा इससे ज्यादा 1,93,655 यूनिट्स का था। CNMO की
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल हुई कम सेल्स का एक कारण लूनर न्यू ईयर हॉलिडे को भी माना जा रहा है। इस दौरान चीन में कंज्यूमर के खर्च करने के रवैये में बदलाव देखा जाता है। लेकिन फरवरी में हुई कम सेल्स के बावजूद भी कंपनी इस साल में अबतक 3,23,804 यूनिट्स बेच चुकी है। इससे पता लगता है कि चीन के न्यू एनर्जी व्हीकल मार्केट में BYD का बोलबाला है।
कंपनी का Song Plus SUV फरवरी महीने के लिए बेस्ट सेलिंग मॉडल साबित हुआ। इसकी 20,173 यूनिट्स सेल हुईं। Yangwang U8 भी ऑफ रोड व्हीकल्स में पॉपुलर हो रहा है जिसकी 780 यूनिट्स कंपनी सेल कर चुकी है। इसके अलावा Dynasty और Ocean Networks ने भी बीते महीने सेल्स की रफ्तार को बनाए रखा है। Qin, Han, Tang, और Yuan मॉडल्स भी सेल में शामिल हुए। Ocean Network के Seagull और Dolphin मॉडल्स ने भी कंपनी सेल्स के आंकड़े बढ़ाने में योगदान दिया।
घरेलू मार्केट के साथ-साथ BYD अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवा रही है। कंपनी ने अकेले फरवरी महीने में 23,291 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि कंपनी की ग्रोथ ऐसे ही जारी रहेगी। क्योंकि यह नए मॉडल लॉन्च करने के साथ-साथ डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट में अपनी पहचान को और ज्यादा चमकाने में लगी हुई है। कंपनी ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान घोषणा की कि यह स्मार्ट कारों में आने वाले समय में 14 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रही है। कंपनी का प्लान 10 से ज्यादा हाई-एंड स्मार्ट ड्राइविंग मॉडल लॉन्च करने का है जिनमें लीडार सेंसर भी मौजूद होंगे।