ड्रोन (drone) इंडस्ट्री में एक ऐसे ड्रोन की एंट्री हुई है, जो पानी से टेक-ऑफ और उसमें लैंडिंग कर सकता है। यह तैरना भी जानता है। एक
रिपोर्ट के अनुसार, दो जापानी कंपनियों ने मिलकर इस ड्रोन को बनाया है। इसका नाम पेंटा-ओशन वैनगार्ड-ड्रोनएक्वा (POV-DA) है। जापान की पेंटा ओशन कंस्ट्रक्शन और प्रोड्रोन कंपनी लिमिटेड ने ड्रोन को तैयार किया है। दुनिया के इस अनोखे ड्रोन में कई खूबियां हैं। इसे खासतौर पर पानी से ऑपरेट करने के लिए डिजाइन किया गया है।
ड्राेन में सैटेलाइट सिस्टम, पानी की गहराई मापने वाला इंस्ट्रूमेंट और थ्रस्टर्स लगाए गए हैं। इसे रिमोट कंट्रोल से भी ऑपरेट किया जा सकता है और यूजर्स को पानी में जाने की जरूरत नहीं पड़ती। ऑपरेटर, जमीन पर रहकर ड्रोन को पानी में उतार सकता है। समुद्री इलाके में जब यह ड्रोन उतरता है तो खास सावधानी बरतता है और समुद्र की लहरों से खुद को बचा पाने में सक्षम है।
रिपोर्ट के अनुसार, POV-DA एक सर्वे ड्रोन है, जिसे महासागरों में इस्तेमाल किया जाएगा। यह किसी खास इलाके में पानी की गहराई, उसकी लहरों को ऑब्वर्ज करने का काम करेगा। यह अपने ऑपरेटर्स तक रियल टाइम डेटा पहुंचाएगा, जिससे मौके की निगरानी की जा सकेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, ड्रोन का इस्तेमाल पानी के नीचे होने वाले कंस्ट्रक्शन में किया जा सकेगा। यह मौके की असलियत को भांपकर कंस्ट्रक्शन साइट पर अलर्ट भी करेगा। दावा है कि महासागरों में किसी आपदा वाली स्थिति में यह पानी से उड़ान भरकर इलाके के हवाई शॉट्स भी ले सकता है। ड्रोन को बनाने वाली कंपनियों ने यह नहीं बताया है कि इसकी कीमत क्या होगी और वो प्रोडक्शन कब शुरू कर पाएंगी।
उम्मीद है कि फ्यूचर में इस ड्रोन में और इंस्ट्रूमेंट्स जोड़े जाएंगे, जिसके बाद ड्रोन पानी के सैंपल कलेक्ट करेगा और उसकी क्वॉलिटी का भी पता लगाएगा।