Shiba Inu क्रिप्टो निवेशकों का चेहता मीम कॉइन रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह क्रिप्टो द्वारा निवेशकों को बेहद कम समय में कई हजार गुना रिटर्न देना है। एक समय ऐसा भी आया था, जब निवेशकों ने सैंकड़ों डॉलर का निवेश कर शीबा इनु से लाखों डॉलर कमाए थे। लंबे अर्से से निवेशक भविष्य में SHIB के 1 डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद में बैठे हैं और यह भी जानते हैं कि इस आंकड़े तक पहुंचने में इस कॉइन को दशकों का समय लग सकता है, लेकिन असल आंकड़ों की बात करें, तो शायद निवेशकों को निराशा हाथ लग सकती है।
2020 में कथित तौर पर एक वॉलेट ने मात्र 17 डॉलर के SHIB खरीदे थे, जिसकी वैल्यू आठ महीनों के भीतर 69 लाख डॉलर हो गई। ऐसे में यदि
Shiba Inu कॉइन 1 डॉलर पर पहुंच गया, तो क्या होगा? निश्चित तौर पर कौड़ियों का निवेश अरबों रुपये में बदल जाएगा, लेकिन लंबे समय से सबसे बड़ी बहस यही चलती आ रहा है कि शीबा इनु के $1 तक पहुंचने की कितनी संभावना है? नए डेटा से पता चलता है कि $1 की कीमत वास्तव में शीबा इनु होल्डर्स की उम्मीद से बहुत अधिक हो सकती है।
यहां पर विचार करने के लिए दो फैक्टर हैं, पहला शीबा इनु मार्केट कैप और दूसरा, शीबा इनु की सप्लाई। यदि आप क्रिप्टो निवेशक हैं, तो आपको यह पता ही होगा कि किसी भी
क्रिप्टोकरेंसी की कीमत उसकी मार्केट कैप और टोकन सप्लाई के गणित द्वारा निर्धारित की जा सकती है।
Shiba Burn Tracker के
आंकड़ों को देखा जाए, तो अक्टूबर 2021 में SHIB का मार्केट कैप 40 अरब डॉलर के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। उस समय, 1 SHIB की कीमत $0.00008 थी। यदि Bitcoin के विपरीत Shiba Inu 1 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच कर स्थिर भी रहता है, तो भी शीबा इनु SHIB की कीमत $0.0018 होगी। अब, इस हिसाब को देखा जाए, तो शीबा इनु के 1 डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद कई वर्षों तक करनी होगी।
हालांकि, इसका एक समाधान बर्निंग प्रोसेस हो सकता है, जिसमें पिछले कुछ महीनों से पूरी शीबा इनु कम्युनिटी लगी हुई है। हालिया महीनों में करोड़ों SHIB टोकन बर्न किए जा चुके हैं, जिससे सप्लाई को कम किया जा रहा है। फिर भी, Analytics Insight के
अनुसार, इस
बर्न रेट के साथ SHIB को 1 डॉलर पर पहुंचने में 55,000 साल लगेंगे, वो भी तब, जब मार्केट कैप 1 ट्रिलियन होगा। चूंकि अक्टूबर 2022 तक 882 मिलियन शीबा इनु टोकन को बर्न किया गया था और वर्तमान में 1 ट्रिलियन सप्लाई तक पहुंचने के लिए 589 ट्रिलियन SHIB को बर्न करना बचा है। निश्चित तौर पर 1 डॉलर कीमत का रास्ता अभी हजारों वर्ष दूर दिखाई दे रहा है।