कौड़ियों को करोड़ों में बदलेगा Shiba Inu टोकन? लेकिन कब? लगेंगे इतने साल!

यहां पर विचार करने के लिए दो फैक्टर हैं, पहला शीबा इनु मार्केट कैप और दूसरा, शीबा इनु की सप्लाई।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 8 नवंबर 2022 15:03 IST
ख़ास बातें
  • 2020 में कथित तौर पर एक वॉलेट ने मात्र 17 डॉलर के SHIB खरीदे थे
  • इनकी वैल्यू आठ महीनों के भीतर 69 लाख डॉलर हो गई थी
  • SHIB का भविष्य मार्केट कैप और सप्लाई के साथ-साथ बर्न रेट पर निर्भर है

SHIB एक मीम करेंसी है, जिसे मजाक के रूप में शुरू किया गया था

Shiba Inu क्रिप्टो निवेशकों का चेहता मीम कॉइन रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह क्रिप्टो द्वारा निवेशकों को बेहद कम समय में कई हजार गुना रिटर्न देना है। एक समय ऐसा भी आया था, जब निवेशकों ने सैंकड़ों डॉलर का निवेश कर शीबा इनु से लाखों डॉलर कमाए थे। लंबे अर्से से निवेशक भविष्य में SHIB के 1 डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद में बैठे हैं और यह भी जानते हैं कि इस आंकड़े तक पहुंचने में इस कॉइन को दशकों का समय लग सकता है, लेकिन असल आंकड़ों की बात करें, तो शायद निवेशकों को निराशा हाथ लग सकती है।

2020 में कथित तौर पर एक वॉलेट ने मात्र 17 डॉलर के SHIB खरीदे थे, जिसकी वैल्यू आठ महीनों के भीतर 69 लाख डॉलर हो गई। ऐसे में यदि Shiba Inu कॉइन 1 डॉलर पर पहुंच गया, तो क्या होगा? निश्चित तौर पर कौड़ियों का निवेश अरबों रुपये में बदल जाएगा, लेकिन लंबे समय से सबसे बड़ी बहस यही चलती आ रहा है कि शीबा इनु के $1 तक पहुंचने की कितनी संभावना है? नए डेटा से पता चलता है कि $1 की कीमत वास्तव में शीबा इनु होल्डर्स की उम्मीद से बहुत अधिक हो सकती है।

यहां पर विचार करने के लिए दो फैक्टर हैं, पहला शीबा इनु मार्केट कैप और दूसरा, शीबा इनु की सप्लाई। यदि आप क्रिप्टो निवेशक हैं, तो आपको यह पता ही होगा कि किसी भी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत उसकी मार्केट कैप और टोकन सप्लाई के गणित द्वारा निर्धारित की जा सकती है।

Shiba Burn Tracker के आंकड़ों को देखा जाए, तो अक्टूबर 2021 में SHIB का मार्केट कैप 40 अरब डॉलर के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। उस समय, 1 SHIB की कीमत $0.00008 थी। यदि Bitcoin के विपरीत Shiba Inu 1 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच कर स्थिर भी रहता है, तो भी शीबा इनु SHIB की कीमत $0.0018 होगी। अब, इस हिसाब को देखा जाए, तो शीबा इनु के 1 डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद कई वर्षों तक करनी होगी।

हालांकि, इसका एक समाधान बर्निंग प्रोसेस हो सकता है, जिसमें पिछले कुछ महीनों से पूरी शीबा इनु कम्युनिटी लगी हुई है। हालिया महीनों में करोड़ों SHIB टोकन बर्न किए जा चुके हैं, जिससे सप्लाई को कम किया जा रहा है। फिर भी, Analytics Insight के अनुसार, इस बर्न रेट के साथ SHIB को 1 डॉलर पर पहुंचने में 55,000 साल लगेंगे, वो भी तब, जब मार्केट कैप 1 ट्रिलियन होगा। चूंकि अक्टूबर 2022 तक 882 मिलियन शीबा इनु टोकन को बर्न किया गया था और वर्तमान में 1 ट्रिलियन सप्लाई तक पहुंचने के लिए 589 ट्रिलियन SHIB को बर्न करना बचा है। निश्चित तौर पर 1 डॉलर कीमत का रास्ता अभी हजारों वर्ष दूर दिखाई दे रहा है।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon की Great Indian Festival सेल में iPhone 15 को 45,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका
  2. क्रिप्टो एक्सचेंजों के लिए जरूरी हुआ सायबर सिक्योरिटी ऑडिट, केंद्र सरकार का फैसला
  3. Windows 10 यूजर्स सावधान: Microsoft के फैसले से करोड़ों कंप्यूटर खतरे में!
  4. Amazon की Great Indian Festival Sale में Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  5. AI रिसर्च असिस्टेंट्स के जवाबों के भरोसे हो तो ये खबर आपके लिए है, नई स्टडी ने खोली पोल!
  6. भारत में 6G की जबरदस्त तैयारी, गांव से लेकर आसमान तक चलेगा तेज इंटरनेट
#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL के नए SIM कार्ड से लेकर रिचार्ज सर्विस तक, सब कुछ नजदीकी डाकघरों में!
  2. Amazon की Great Indian Festival Sale में Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  3. Redmi K90 सीरीज में मिलेगी 100W चार्जिंग और फ्लैगशिप प्रोसेसर! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
  4. World Athletics Championships Final Live: जेवलिन थ्रो फाइनल में नीरज चोपड़ा का मुकाबला पाकिस्तान के अरशद से भी, कहां देखें लाइव
  5. Windows 10 यूजर्स सावधान: Microsoft के फैसले से करोड़ों कंप्यूटर खतरे में!
  6. Amazon की Great Indian Festival सेल में iPhone 15 को 45,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका
  7. AI रिसर्च असिस्टेंट्स के जवाबों के भरोसे हो तो ये खबर आपके लिए है, नई स्टडी ने खोली पोल!
  8. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: iQOO स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील्स, होगी हजारों में बचत
  9. भारत में 6G की जबरदस्त तैयारी, गांव से लेकर आसमान तक चलेगा तेज इंटरनेट
  10. Meta Ray-Ban Display स्मार्ट ग्लासेस 12MP कैमरा और डिस्प्ले के साथ लॉन्च, उंगलियों के इशारों पर करेगा काम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.