कौड़ियों को करोड़ों में बदलेगा Shiba Inu टोकन? लेकिन कब? लगेंगे इतने साल!

यहां पर विचार करने के लिए दो फैक्टर हैं, पहला शीबा इनु मार्केट कैप और दूसरा, शीबा इनु की सप्लाई।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 8 नवंबर 2022 15:03 IST
ख़ास बातें
  • 2020 में कथित तौर पर एक वॉलेट ने मात्र 17 डॉलर के SHIB खरीदे थे
  • इनकी वैल्यू आठ महीनों के भीतर 69 लाख डॉलर हो गई थी
  • SHIB का भविष्य मार्केट कैप और सप्लाई के साथ-साथ बर्न रेट पर निर्भर है

SHIB एक मीम करेंसी है, जिसे मजाक के रूप में शुरू किया गया था

Shiba Inu क्रिप्टो निवेशकों का चेहता मीम कॉइन रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह क्रिप्टो द्वारा निवेशकों को बेहद कम समय में कई हजार गुना रिटर्न देना है। एक समय ऐसा भी आया था, जब निवेशकों ने सैंकड़ों डॉलर का निवेश कर शीबा इनु से लाखों डॉलर कमाए थे। लंबे अर्से से निवेशक भविष्य में SHIB के 1 डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद में बैठे हैं और यह भी जानते हैं कि इस आंकड़े तक पहुंचने में इस कॉइन को दशकों का समय लग सकता है, लेकिन असल आंकड़ों की बात करें, तो शायद निवेशकों को निराशा हाथ लग सकती है।

2020 में कथित तौर पर एक वॉलेट ने मात्र 17 डॉलर के SHIB खरीदे थे, जिसकी वैल्यू आठ महीनों के भीतर 69 लाख डॉलर हो गई। ऐसे में यदि Shiba Inu कॉइन 1 डॉलर पर पहुंच गया, तो क्या होगा? निश्चित तौर पर कौड़ियों का निवेश अरबों रुपये में बदल जाएगा, लेकिन लंबे समय से सबसे बड़ी बहस यही चलती आ रहा है कि शीबा इनु के $1 तक पहुंचने की कितनी संभावना है? नए डेटा से पता चलता है कि $1 की कीमत वास्तव में शीबा इनु होल्डर्स की उम्मीद से बहुत अधिक हो सकती है।

यहां पर विचार करने के लिए दो फैक्टर हैं, पहला शीबा इनु मार्केट कैप और दूसरा, शीबा इनु की सप्लाई। यदि आप क्रिप्टो निवेशक हैं, तो आपको यह पता ही होगा कि किसी भी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत उसकी मार्केट कैप और टोकन सप्लाई के गणित द्वारा निर्धारित की जा सकती है।

Shiba Burn Tracker के आंकड़ों को देखा जाए, तो अक्टूबर 2021 में SHIB का मार्केट कैप 40 अरब डॉलर के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। उस समय, 1 SHIB की कीमत $0.00008 थी। यदि Bitcoin के विपरीत Shiba Inu 1 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच कर स्थिर भी रहता है, तो भी शीबा इनु SHIB की कीमत $0.0018 होगी। अब, इस हिसाब को देखा जाए, तो शीबा इनु के 1 डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद कई वर्षों तक करनी होगी।

हालांकि, इसका एक समाधान बर्निंग प्रोसेस हो सकता है, जिसमें पिछले कुछ महीनों से पूरी शीबा इनु कम्युनिटी लगी हुई है। हालिया महीनों में करोड़ों SHIB टोकन बर्न किए जा चुके हैं, जिससे सप्लाई को कम किया जा रहा है। फिर भी, Analytics Insight के अनुसार, इस बर्न रेट के साथ SHIB को 1 डॉलर पर पहुंचने में 55,000 साल लगेंगे, वो भी तब, जब मार्केट कैप 1 ट्रिलियन होगा। चूंकि अक्टूबर 2022 तक 882 मिलियन शीबा इनु टोकन को बर्न किया गया था और वर्तमान में 1 ट्रिलियन सप्लाई तक पहुंचने के लिए 589 ट्रिलियन SHIB को बर्न करना बचा है। निश्चित तौर पर 1 डॉलर कीमत का रास्ता अभी हजारों वर्ष दूर दिखाई दे रहा है।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 12GB रैम, 50MP कैमरा, 80W चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा Oppo Reno 15C फोन, लीक में खुलासा
#ताज़ा ख़बरें
  1. 12GB रैम, 50MP कैमरा, 80W चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा Oppo Reno 15C फोन, लीक में खुलासा
  2. घर में आए चोर पीट लेंगे सिर! Xiaomi लाई सुपर स्मार्ट डोर लॉक, दो AI कैमरा से लैस, जानें कीमत
  3. 12 महीने तक 400Mbps इंटरनेट, Prime Video, Zee5 जैसे 16 OTT फ्री, 300 TV चैनल वाला Excitel का बेस्ट प्लान
  4. iPhone 16 पर गजब ऑफर! मिल रहा Rs 7,410 सस्ता, देखें बेस्ट डील्स
  5. Smartphone की सफाई इस तरह करें, तो नहीं होगी कोई दिक्कत ...
  6. Honda के Activa e, QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रुकी मैन्युफैक्चरिंग, स्टॉक नहीं बिकना हो सकता है कारण 
  7. OnePlus Ace 6T लॉन्च से पहले डिजाइन हो गया लीक, 16GB रैम, पावरफुल चिपसेट से होगा लैस!
  8. Rs 1,999 में मिल रहे Rs 8 हजार के JBL हेडफोन! Amazon का सबसे धांसू ऑफर
  9. 8GB रैम, 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ POCO Pad X1 टैबलेट नवंबर में इस दिन होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. Google ने पलट दिया गेम! अब Android से iPhone में चुटकी में शेयर कर सकेंगे फाइल
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.