SpaceX के फाल्कन 9 रॉकेट ने दूसरी बार भरी अंतरिक्ष की उड़ान, लॉन्‍च किया जासूसी सैटेलाइट

स्‍पेसएक्‍स के लिए फाल्‍कन 9 रॉकेट काफी बेहतर साबित हो रहे हैं। एक ही रॉकेट को अलग-अलग लॉन्‍च के लिए बार-बार इस्‍तेमाल करने से लॉन्‍च में होने वाला खर्च कम होता है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 18 अप्रैल 2022 12:27 IST
ख़ास बातें
  • लॉन्‍च के बाद रॉकेट का पहला स्‍टेज लैंड कर चुका है
  • स्‍पेसएक्‍स के लिए फाल्‍कन 9 रॉकेट काफी बेहतर साबित हो रहे हैं
  • भविष्‍य के मिशनों के लिए इस तरह के रॉकेट अहम हो सकते हैं

गौरतबल है कि NRO एक अमेरिकी सरकारी एजेंसी है। यह अमेरिकी जासूसी उपग्रहों के डेवलपमेंट निर्माण, लॉन्‍च और ऑपरेशन की जिम्‍मेदार निभाती है।

स्पेसएक्स (SpaceX) ने रविवार को अपने फाल्कन 9 रॉकेट को अमेरिकी इंटेलिजेंस सैटेलाइट के साथ सफलतापूर्वक लॉन्‍च किया और इस इवेंट का लाइव टेलिकास्‍ट भी किया। स्थानीय समय के अनुसार यह लॉन्‍च सुबह 9 बजकर 13 मिनट पर (भारतीय समय के मुताबिक रात 9:43 बजे) कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से हुआ। अमेरिकी नेशनल रिकोनिसेंस ऑफिस (NRO) के लिए यह रॉकेट उसके NROL-85 मिशन को ऑर्बिट में स्‍थापित कर रहा है। इस मिशन के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं दी गई है। 

लॉन्‍च के बाद रॉकेट का पहला स्‍टेज लॉन्‍च साइट के आसपास के इलाके में लैंड कर चुका है। यह इस रॉकेट का दूसरा लॉन्‍च है। इससे पहले स्‍पेसएक्‍स के इस रॉकेट ने एक और इंटेलिजेंस सैटेलाइट को ऑर्बिट में भेजा था। स्‍पेसएक्‍स के लिए फाल्‍कन 9 रॉकेट काफी बेहतर साबित हो रहे हैं। एक ही रॉकेट को अलग-अलग लॉन्‍च के लिए बार-बार इस्‍तेमाल करने से लॉन्‍च में होने वाला खर्च कम होता है। भविष्‍य के मिशनों के लिए इस तरह के रॉकेट लागत को कम करने में अहम साबित हो सकते हैं।   
गौरतबल है कि NRO एक अमेरिकी सरकारी एजेंसी है। यह अमेरिकी जासूसी उपग्रहों के डेवलपमेंट निर्माण, लॉन्‍च और ऑपरेशन की जिम्‍मेदार निभाती है। ये सैटेलाइट अमेरिकी इंटेलिजेंस कम्‍युनिटी और डिफेंस डिपार्टमेंट की 18 एजेंसियों को इंटेलिजेंस डेटा मुहैया कराते हैं।

स्‍पेसएक्‍स का हालिया उपलब्‍ध‍ियों की बात करें, तो पिछले हफ्ते इसने ह्यूस्टन बेस्‍ड स्टार्टअप एक्सिओम स्पेस (Axiom Space) की मदद से इंटरनेशनल स्‍पेस स्टेशन (ISS) के लिए पहला प्राइवेट मिशन भी लॉन्च किया था। इस मिशन के तहत चार लोगों ने अंतरिक्ष में उड़ान भरी। ये सभी प्राइवेट क्रू थे। ऐसा पहला बार हुआ जब ISS के लिए एक प्राइवेट मिशन को लॉन्‍च किया गया। प्राइवेट क्रू में नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री माइकल लोपेज-एलेग्रिया भी शामिल हैं। उन्‍होंने क्रू को लीड किया। वह चार बार अंतरिक्ष में उड़ान भर चुके हैं। Ax-1 नाम के इस प्राइवेट मिशन का स्‍वागत ISS पर एक्सपेडिशन 67 क्रू के द्वारा किया गया। 

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) को उम्‍मीद है कि इंटरनेशनल स्‍पेस स्टेशन साल 2031 तक अपनी सर्विस से मुक्‍त हो जाएगा। माना जा रहा है कि इसकी जगह जो स्‍टेशन लेगा, उसका मालिकाना हक किसी न‍िजी कंपनी के पास होगा। एक्सिओम स्पेस मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए सभी चार यात्री लगभग 10 दिनों तक ऑर्बिट में रहेंगे।
Advertisement

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple ने iPhone के लिए लॉन्च किया 20 हजार रुपये का अजीबोगरीब कवर, इतना महंगा कौन खरीदेगा?
  2. OnePlus 15 कल होगा लॉन्च, यहां जानें स्पेसिफिकेशंस से लेकर फीचर्स और कीमत तक
  3. X पर पोस्ट करो वायरल, मिलेगा खास ईनाम!
  4. Honor 400 सीरीज को मिला जोरदार रिस्पॉन्स, 60 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री
  5. 40 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा वाला Google पिक्सल स्मार्टफोन
  6. Dating App के चक्कर में गवां दिए Rs 1.29 करोड़, बेंगलुरु का शख्स ऐसे फंसा जाल में
  7. स्मार्टवॉच नहीं, लाइफसेवर! बेहोश हुए ड्राइवर की लोकेशन भेजकर बुला दी एम्बुलेंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. स्मार्टवॉच नहीं, लाइफसेवर! बेहोश हुए ड्राइवर की लोकेशन भेजकर बुला दी एम्बुलेंस
  2. GoPro लाई धांसू एक्शन कैमरा, AI गिम्बल! 8K वीडियो, लम्बी बैटरी जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  3. अपने फोन में तुरंत बदल लें ये 2 सेटिंग्स, हैकर्स से हमेशा रहोगे सेफ!
  4. Vivo X300 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, MediaTek Dimensity 9500 हो सकता है चिपसेट
  5. Vivo Y500 Pro vs Realme P4 Pro 5G vs Oppo F31 5G: देखें तुलना कौन है बेहतर
  6. AI का इस्तेमाल करते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो पड़ जाएंगे मुसीबत में
  7. Moto G67 Power 5G की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  8. Dating App के चक्कर में गवां दिए Rs 1.29 करोड़, बेंगलुरु का शख्स ऐसे फंसा जाल में
  9. Apple ने iPhone के लिए लॉन्च किया 20 हजार रुपये का अजीबोगरीब कवर, इतना महंगा कौन खरीदेगा?
  10. X पर पोस्ट करो वायरल, मिलेगा खास ईनाम!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.