Crypto मार्केट में थोड़ी रिकवरी, Bitcoin और Ether को मुनाफा, जानें बाकी Cryptocurrency का हाल

ETH की वैल्‍यू 1.13 फीसदी बढ़कर 3,184 डॉलर (लगभग 2.5 लाख रुपये) पर पहुंच गई है।

विज्ञापन
राधिका पाराशर, अपडेटेड: 13 अप्रैल 2022 11:54 IST
ख़ास बातें
  • डॉजकॉइन (DOGE) और शीबा इनु (SHIB) को भी फायदा हुआ है
  • बिनेंस पर बिटकॉइन की ट्रेडिंग वैल्‍यू 40,069 डॉलर हो गई है
  • ज्‍यादातर ऑल्‍टकॉइंस BTC और ETH की तर्ज पर हैं

Binance Coin, Solana, Ripple, Cardano और Terra की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने मिली है।

Photo Credit: Pexels/Worldspectrum

इस सप्ताह की शुरुआत के मुकाबले बुधवार को क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों का चार्ट बेहतर स्थिति में नजर आया। इंडियन एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन (Bitcoin) ने 41,954 डॉलर (लगभग 32 लाख रुपये) कीमत के साथ 0.28 फीसदी लाभ कमाते हुए शुरुआत की। ग्‍लोबल एक्‍सचेंजों में भी उसे इस तरह की रफ्तार मिली और छोटे फायदे के साथ दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी ने कारोबार शुरू किया। बिनेंस पर बिटकॉइन की ट्रेडिंग वैल्‍यू 1.01 फीसदी बढ़ने के बाद लगभग 40,069 डॉलर (लगभग 30.5 लाख रुपये) हो गई।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी ईथर (Ether) भी मुनाफा रिकॉर्ड करने के मामले में बिटकॉइन से पीछे है। Gadgets360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, ETH की वैल्‍यू 1.13 फीसदी बढ़कर 3,184 डॉलर (लगभग 2.5 लाख रुपये) हो गई। 

altcoins के मामले में भी यही देखने को मिल रहा है। ज्‍यादातर ऑल्‍टकॉइंस BTC और ETH की तर्ज पर हैं। Binance Coin, Solana, Ripple, Cardano और Terra की कीमतों में बढ़ोतरी देखने मिली है। मीम कॉइंस के रूप में चर्चित डॉजकॉइन (DOGE) और शीबा इनु (SHIB) भी क्रमशः 2 और 18.96 फीसदी का फायदा देख रहे हैं और उनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।  

वहीं अमेरिका में मुद्रास्फीति की दर नई ऊंचाई पर पहुंच गई है, जो पिछले एक साल में 8.5 प्रतिशत है। यह पिछले 40 वर्षों में सबसे ज्‍यादा है। एक्‍सपर्ट्स को लगता है कि क्रिप्टो मार्केट इस आर्थिक उथल-पुथल से ही परिपक्व होगा। इस बीच, UK-बेस्‍ड एनालिटिक्स कंपनी CryptoCompare द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में मशहूर क्रिप्टो एक्सचेंजों का मार्केट शेयर फरवरी 2022 में 96 फीसदी के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रैक किए गए 150 से अधिक एक्सचेंजों में से 78 एक्सचेंजों को 'टॉप टियर' ग्रेड के रूप में क्‍लासिफाइड किया गया है। इनमें कॉइनबेस, जेमिनी, बिटस्टैम्प और बिनेंस को AA ग्रेडिंग दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि टॉप कैटेगरी में आने वाले एक्सचेंजों की ट्रेडिंग वॉल्यूम फरवरी में लगभग 1.5 लाख करोड़ डॉलर की थी। निचले स्तर के एक्सचेंजों के लिए यह आंकड़ा लगभग 62 अरब डॉलर का रहा। इससे पता चलता है कि रिटेल और इंस्टीट्यूशनल दोनों प्रकार के इनवेस्टर्स कम रिस्क वाले एक्सचेंजों की ओर जा रहे हैं।
Advertisement

वहीं, CoinMarketCap के अनुसार क्रिप्टो इंडस्‍ट्री का मार्केट कैप 1.87 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 1,42,39,532 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है। 
 
 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo Reno 15 सीरीज में आएगा Pro Max मॉडल, मिलेंगे 6500mAh बैटरी और 200MP कैमरा जैसे हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स!
  2. Fujifilm X-E5 कैमरा भारत में लॉन्च: इसमें है 40.2MP सेंसर और 6.2K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. TCS को लगा झटका, प्रॉफिट में 5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट
  2. iQOO 15 में मिलेगा नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, इस महीने होगा लॉन्च
  3. Oppo Reno 15 सीरीज में आएगा Pro Max मॉडल, मिलेंगे 6500mAh बैटरी और 200MP कैमरा जैसे हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स!
  4. Fujifilm X-E5 कैमरा भारत में लॉन्च: इसमें है 40.2MP सेंसर और 6.2K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, जानें कीमत
  5. Lava Shark 2 में मिलेगा 6.75 इंच HD+ डिस्प्ले 
  6. ChatGPT करेगा शॉपिंग और पेमेंट्स, जानें क्या है भारत का नया Agentic Payments सिस्टम?
  7. Motorola का 'अल्ट्रा स्लिम' Edge 70 जल्द होगा इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च
  8. Honor Magic 8 सीरीज होगी इस दिन लॉन्च, कलर्स से लेकर फीचर्स का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  9. Google Pixel 10 Pro Fold की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  10. iPhone के बाद Samsung Galaxy S26 Ultra भी हुआ 'भगवा', फोटो में दिखाई दिया नया कलर!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.