क्रिप्टोकरेंसी स्पेस में कई गुना प्रॉफिट दर्ज करने के बाद, मीम कॉइन शीबा इनु (Shiba Inu) ने मेटावर्स (Metaverse) में दाखिल होने का फैसला कर लिया है। शीबा इनु के डेवलपर्स ने घोषणा करते हुए कहा कि वे जल्द ही मेटावर्स में खरीद के लिए शीबा लैंड प्लॉट जारी करेंगे। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि मेटावर्स एक वर्चुअल दुनिया के रूप में कार्य करेगा, जो लोगों को डिज़िटल एलिमेंट्स के जरिए 3D अवतार के रूप में एक-दूसरे से बातचीत करने का अनुभव देगा। ब्लॉकचेन के सपोर्ट से लैस यह स्पेस कई छोटी और बड़ी टेक कंपनियों को अपनी ओर खींच रहा है।
Shiba Inu Metaverse का कोडनेम फिलहाल "Shiberese" है, लेकिन कम्युनिटी के लीडर्स ने फरवरी में बाद में इसका आधिकारिक नाम पेश करने का वादा किया है।
इस मीम कॉइन को ऑपरेट करने वालों का लक्ष्य अपने Shiba लैंड को एक वर्चुअल रियल इस्टेट प्रोजेक्ट के रूप में पेश करना है।
SHIB क्रिएटर्स द्वारा बनाए गए Doge Killer (LEASH) क्रिप्टोकरेंसी के होल्डर्स को Shiberse में पहली एंट्री मिलेगी। CoinMarketCap के
अनुसार, LEASH टोकन खबर लिखते समय तक $1,769 (लगभग 1.30 लाख रुपये) के आसपास ट्रेड कर रहा था।
घोषणा में आगे कहा गया है, "लैंड बेचने के इस एक्सक्लूसिव प्रोसेस के खत्म होने के बाद बची लैंड को अनलॉक कर पब्लिक के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।"
शीबा इनु की टीम इस मेटावर्स प्रोजेक्ट में भागीदारी हासिल करने के लिए अज्ञात संस्थाओं के साथ बातचीत भी कर रही है।
यह क्रिप्टोकरेंसी अगस्त 2020 में एक अज्ञात क्रिएटर रयोशी (Ryoshi) द्वारा बनाई गई थी, और इसे डॉजकॉइन किलर के रूप में जाना जाता है।
Dogecoin के बाद मार्केट में आए
Shiba Inu ने आने के साथ ही मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स हासिल किया था।
खबर लिखे जाने तक, CoinMarketCap पर प्रत्येक SHIB टोकन की कीमत $0.00003342 (लगभग 0.0025 रुपये) के आसपास थी।
कई रिसर्च
रिपोर्ट्स का कहना है कि 2024 तक मेटावर्स की मार्केट 800 अरब डॉलर (लगभग 59,58,719 करोड़ रुपये) तक पहुंच जाएगी।
क्रिप्टोकरेंसी मेटावर्स का एक अभिन्न अंग है, क्योंकि ये लोगों को डिज़िटल एसेट और उनसे आए रिटर्न की वैल्यू की गणना फिएट करेंसी में करने का मौका देते हैं।