न्यूयॉर्क शहर को जल्द ही शहर के चुने गए मेयर के द्वारा सिटी टोकन का तोहफा मिल सकता है। मेयर एरिक एडम्स अमेरिका में क्रिप्टो हब बन चुके मियामी के साथ मुकाबला करने में किसी भी तरह का समय बर्बाद करने के मूड में नहीं लग रहे हैं। CityCoins ने घोषणा की है कि NYCCoin लॉन्च होने वाला अगला टोकन होगा। यह Miami Coin के बाद लॉन्च होने वाला दूसरा सिटी टोकन बन जाएगा। सिटी टोकन अनिवार्य रूप से क्रिप्टोकरेंसी-आधारित प्रोजेक्ट हैं जिनके द्वारा लोग शहर में टोकन खरीद कर निवेश कर सकते हैं।
What are city tokens?
CityCoins द्वारा लॉन्च किए गए सिटी टोकन, प्रोग्राम किए जा सकने वाले टोकन हैं। जब शहर के अंदर इनकी माइनिंग की जाती है तो ये लोकल गवर्नमेंट के लिए रिवेन्यू का एक साधन बन जाते हैं। जो लोग सॉफ्टवेयर चलाते हैं, वे उन कॉइन का एक प्रतिशत कमाते हैं जो वे ढालते हैं। NYCCoin के साथ, "30 प्रतिशत शहर के लिए रिजर्व किए गए वॉलेट में जाएगा। न्यूयॉर्क शहर किसी भी समय वॉलेट के फंड का दावा करने का फैसला ले सकता है," CityCoins का कहना है।
CityCoins के लीड पर्सन Patrick Stanley ने Bloomberg को एक इंटरव्यू में बताया, "जबकि Austin, Texas जैसे शहर इसके दावेदार थे मगर आखिर में कम्यूनिटी ने New York को चुना।"
जो भी व्यक्ति न्यूयॉर्क शहर को सपोर्ट करना चाहते हैं, वो NYCCoin को Stacks प्रोटोकॉल के अंतर्गत खरीद या माइन कर सकते हैं और क्रिप्टो में कमाई कर सकते हैं। सिटी टोकनों को प्रोग्राम भी किया जा सकता है। इसका अर्थ है कि बिल्डर्स NYCCoin का उपयोग करके Web 3.0 ऐप, मिंट एनएफटी, या अन्यथा शहर के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने के लिए अपने कीबोर्ड से शहर को बेहतर बनाने का ऑप्शन चुन सकते हैं। सिटीकॉइन्स की घोषणा को एरिक एडम्स ने रीट्वीट किया।
2 नवंबर को चुने गए एडम्स ने उस वक्त दिए भाषण के दौरान क्रिप्टोकरेंसी के लिए तारीफ जाहिर की। मियामी के मेयर फ्रांसिस सुआरेज़ की तर्ज पर ही एडम्स ने भी कहा कि वह भी अपनी
सैलरी बिटकॉइन में ही लेंगे। उन्होंने कहा कि
क्रिप्टोकरेंसी के इस उभरते क्षेत्र में वो नई जॉब्स लाने की संभावना तलाशेंगे और न्यूयॉर्क शहर को क्रिप्टो हब के रूप में डेवलेप करेंगे।