Cryptocurrency पर PM Modi ने दिया ये बड़ा बयान...

पीएम मोदी का यह बयान इसलिए भी अहम है, क्‍योंकि केंद्र सरकार डिजिटल करेंसी के लिए नए रूल्‍स बना रही है।

Cryptocurrency पर PM Modi ने दिया ये बड़ा बयान...

भारत में बिटकॉइन की कीमत 18 नवंबर को सुबह 11:30 बजे तक 48.8 लाख रुपये पर थी।

ख़ास बातें
  • क्रिप्टोकरेंसी गलत हाथों में न जाए, दुनिया के लोकत्रंत्रों से सहयोग मांगा
  • सिडनी डायलॉग में वर्चुअली हिस्‍सा लेते हुए पीएम ने यह बात कही
  • बयान अहम है, क्‍योंकि सरकार डिजिटल करेंसी के लिए नए रूल्‍स बना रही है
विज्ञापन
बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी गलत हाथों में न जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के लोकतंत्रों के बीच सहयोग का आग्रह किया है। पीएम मोदी का यह बयान इसलिए भी अहम है, क्‍योंकि केंद्र सरकार डिजिटल करेंसी के लिए नए रूल्‍स बना रही है। सिडनी डायलॉग में वर्चुअली हिस्‍सा लेते हुए पीएम ने यह बात कही। सिडनी डायलॉग एक ऐसा फोरम है, जो साइबर टेक्‍नॉलजीस पर केंद्रित है। हालांकि प्रधानमंत्री ने व‍िस्‍तार से उन आशंकाओं का जिक्र नहीं किया, लेकिन भारत और बाकी देशों की अथॉरिटीज ने आतंकवादी समूहों और संगठित अपराध द्वारा इस्‍तेमाल की जाने वाली क्रिप्टोकरेंसी के खतरों और उनके वजह से अर्थव्यवस्थाओं के लिए पैदा होने वाले जोखिमों को लेकर आगाह किया है।

साइबर ऐज टेक्‍नॉलजीस से बढ़ रहे अवसरों की तारीफ करने के बाद पीएम मोदी ने डिजिटल करेंसीज के बारे में सावधानी बरतने की बात कही। पीएम ने बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी लोकतांत्रिक देश इस पर एक साथ काम करें और सुनिश्चित करें कि यह गलत हाथों में न जाए, वरना हमारे युवाओं का नुकसान कर सकती है। भारत में बिटकॉइन की कीमत 18 नवंबर को खबर लिखे जाने तक 48.8 लाख रुपये पर थी।

इकनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय अधिकारी उन नियमों का ड्राफ्ट तैयार कर रहे हैं, जो क्रिप्टोकरेंसी में सभी तरह लेनदेन और पेमेंट पर बैन लगाने का प्रस्ताव कर सकते हैं, जबकि इन्‍वेस्‍टर्स को उन्हें गोल्‍ड, बॉन्ड और स्टॉक जैसे असेट्स के रूप में रखने की इजाजत होगी।

क्रिप्टोकरेंसी पर चर्चा करने के लिए पीएम मोदी ने शनिवार को एक बैठक की अध्यक्षता थी। अखबार ने कहा है कि ड्राफ्ट किए जा रहे नियम दो से तीन सप्ताह में कैबिनेट को रिव्‍यू करने के लिए मिल सकते हैं। गौरतलब यह भी है कि सितंबर में चीन में रेग्‍युलेटर्स ने सभी क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन और उनकी माइनिंग पर बैन लगा दिया था। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन, $60,000 (लगभग 44.5 लाख रुपये) के स्तर पर है और इस साल की शुरुआत से अबतक इसकी वैल्‍यू दोगुनी से अधिक हो गई है। 

ब्लॉकचेन डेटा प्लैटफॉर्म Chainalysis के अनुसार, भारत का डिजिटल करेंसी मार्केट मई 2021 में 6.6 बिलियन डॉलर (लगभग 48,920 करोड़ रुपये) का था, जबकि अप्रैल 2020 में यह 923 मिलियन डॉलर (लगभग 6,840 करोड़ रुपये) था।

 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi K90 सीरीज में मिलेगी 100W चार्जिंग और फ्लैगशिप प्रोसेसर! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
  2. World Athletics Championships Final Live: जेवलिन थ्रो फाइनल में नीरज चोपड़ा का मुकाबला पाकिस्तान के अरशद से भी, कहां देखें लाइव
  3. Windows 10 यूजर्स सावधान: Microsoft के फैसले से करोड़ों कंप्यूटर खतरे में!
  4. Amazon की Great Indian Festival सेल में iPhone 15 को 45,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका
  5. AI रिसर्च असिस्टेंट्स के जवाबों के भरोसे हो तो ये खबर आपके लिए है, नई स्टडी ने खोली पोल!
  6. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: iQOO स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील्स, होगी हजारों में बचत
  7. भारत में 6G की जबरदस्त तैयारी, गांव से लेकर आसमान तक चलेगा तेज इंटरनेट
  8. Meta Ray-Ban Display स्मार्ट ग्लासेस 12MP कैमरा और डिस्प्ले के साथ लॉन्च, उंगलियों के इशारों पर करेगा काम
  9. Kodak Matrix QLED TV 43, 50, 55 और 65 इंच डिस्प्ले में लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत
  10. Amazon Great Indian Festival 2025 Sale: OnePlus 13 पर आ गई साल की सबसे बड़ी डील
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »