क्रिप्टोकरेंसी न्यूज: ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इंडेक्स में दूसरे नंबर पर भारत

दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते क्रिप्टो बाजारों में एशिया के तीन देश टॉप पर हैं जिनमें क्रमश: वियतनाम, भारत और पाकिस्तान का नाम आता है।

क्रिप्टोकरेंसी न्यूज: ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इंडेक्स में दूसरे नंबर पर भारत

Oceania के क्षेत्रों के साथ-साथ दक्षिण और मध्य एशिया में जुलाई 2020 और जून 2021 के बीच बड़े पैमाने पर क्रिप्टो विस्तार देखा गया।

ख़ास बातें
  • DeFi प्लैटफॉर्म पर होने वाली एक्टिविटी में भारत का हिस्सा 59 प्रतिशत है।
  • भारत और वियतनाम के बाजार पाकिस्तान की तुलना में बहुत बड़े हैं।
  • क्रिप्टो माइनिंग, एक्सचेंज प्लेटफॉर्म, गैम्बलिंग ऐप भी बने विकास का कारण।
विज्ञापन
जुलाई 2020 और जून 2021 के बीच मध्य और दक्षिणी एशिया और Oceania (CSAO) में क्रिप्टोकरेंसी बाजार में 706 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यहां क्रिप्टो मार्केट वैल्यू 572.5 बिलियन डॉलर (लगभग 42,62,844 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई। ये क्षेत्र दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते क्रिप्टो बाजारों के रूप में उभरे हैं। जिसमें एशिया में टॉप तीन देश शामिल हैं, क्रमशः वियतनाम, भारत और पाकिस्तान। इन देशों में पिछले एक वर्ष में तेजी से क्रिप्टो विस्तार हुआ है। मार्केट रिसर्च फर्म Chainalysis की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, CSAO देशों में जमीनी स्तर पर क्रिप्टोकरेंसी को अपनाया जा रहा है। 

भारत ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इंडेक्स में दूसरे स्थान पर है। देश में क्रिप्टो ट्रांजेक्शन का 42 प्रतिशत हिस्सा रहा जिसकी वैल्यू 10 मिलियन डॉलर (लगभग 74 करोड़ रुपये) से अधिक रही। Chainalysis के अनुसार, क्रिप्टोकरेंसी में बड़े फंड की पेमेंट करने का ट्रेंड इस बात की ओर इशारा करता है कि CSAO क्षेत्र के कई देशों में स्मार्ट मनी अपनाने का ट्रेंड बढ़ रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है, “दो चीजें सामने आती हैं: एक यह है कि भारत और वियतनाम के बाजार पाकिस्तान की तुलना में बहुत बड़े हैं। दूसरी बात यह है कि भारत में DeFi प्लैटफॉर्म पर होने वाली एक्टिविटी में भारत का हिस्सा 59 प्रतिशत है। यह वियतनाम के 47 प्रतिशत और पाकिस्तान के 33 प्रतिशत की तुलना में काफी बड़ा है।"
इनमें पाकिस्तान ने सबसे अधिक 711 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जो भारत के 641 प्रतिशत से काफी आगे है।

क्रिप्टो माइनिंग, एक्सचेंज प्लेटफॉर्म और गैम्बलिंग ऐप्स ने क्रिप्टो की ओर रुझान बढाया है। साथ ही क्रिप्टो स्पेस में दूसरे रूप में भी गैर कानूनी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई जो इसके विकास का भी कारण बनी हैं। 
क्रिप्टो एक्टिविटी पर रूस और चीन ने भले ही बैन लगा दिया मगर कुछ देश भविष्य के फाइनेंशिअल सिस्टम का पता लगाने के लिए काफी उत्साह में हैं। यह काफी तेजी से हो रहा है और यह किसी भी बैंक द्वारा रेगुलेटेड नहीं है। 

उदाहरण के लिए, अफ्रीका ने पिछले एक साल में अपने क्रिप्टो मार्केट में 1,200 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जैसा कि Chainalysis की एक अलग रिपोर्ट ने सितंबर में पहले दावा किया था। जुलाई 2020 और जून 2021 के बीच केन्या, नाइजीरिया, तंजानिया और दक्षिण अफ्रीका में क्रिप्टो मार्केट 105.6 बिलियन डॉलर (लगभग 775 करोड़ रुपये) की वैल्यू तक पहुंच गई। सेंट्रल, नॉर्थ और वेस्ट यूरोप का क्षेत्र दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो इकोनॉमी बन गया है। जुलाई 2020 और जून 2021 के बीच इस क्षेत्र में 1 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 74,46,016 करोड़ रुपये) से अधिक के ट्रांजेक्शन हुए। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Cryptocurrecny News, Cryptocurrecny News in Hindi
राधिका पाराशर

राधिका पाराशर के पास Gadgets 360 में वरिष्ठ संवाददाता की पोस्ट है। ये ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. सेमीकंडक्टर्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए टाटा ग्रुप ने किया Analog Devices के साथ टाई-अप
  2. चंद्रयान 3 की सफलता के बाद चंद्रयान-4 के लिए ISRO को सरकार से मिली हरी झंडी
  3. Samsung Galaxy M55s 5G फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ 23 सिंतबर को होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म
  4. बिटकॉइन में 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी, 60,000 डॉलर से ज्यादा हुआ प्राइस
  5. Unisoc ने अपने 5G, 4G प्लेटफॉर्म पर एंड्रॉयड 15 अपग्रेड किया पेश, जानें फीचर्स
  6. 43, 50, 55 इंच के नए Vu GloLED TV (2025) 4K स्‍मार्ट टीवी लॉन्‍च, जानें प्राइस
  7. ओला इलेक्ट्रिक ने कस्टमर्स की नाराजगी दूर करने के लिए बनाई नई सर्विस टीम
  8. Flipkart Big Billion Days Sale 2024: 75 हजार वाला Samsung Galaxy S23 मिलेगा 40 हजार से भी सस्ता
  9. Huawei के बाद Xiaomi भी लॉन्च कर सकती है ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन, लीक हुआ पेटेंट
  10. Amazfit की स्‍मार्ट रिंग भारत में लॉन्‍च, उंगली में सजेगी, रखेगी सेहत का खयाल, जानें प्राइस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »