अल सल्वाडोर को बिटकॉइन को लीगल टेंडर घोषित किए अभी ज्यादा वक्त भी नहीं बीता है कि देश के Bitcoin Trust को पहले से ही लाखों का लाभ हो चुका है। अब देश के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने कहा है कि प्रोफिट से जो भी पैसा इकट्ठा हुआ है उसको 20 स्कूलों के निर्माण में लगाया जाएगा। इस अपडेट की पुष्टि राष्ट्रपति कार्यालय के प्रेस सेक्रेटरी ने ट्विटर के जरिए की। बुकेले ने प्रेस सेक्रेटरी के ट्वीट्स को रीट्वीट किया। साथ ही देश में बिटकॉइन से जो भी फायदा हुआ है उसके द्वारा देश में पहले सार्वजनिक पशु चिकित्सालय की नींव रखने के बाद प्रोजेक्ट की घोषणा की।
देश के ऑफिशिअल सोर्स ने बताया कि उसके
बिटकॉइन ट्रस्ट अकाउंट में वर्तमान में 1,120 BTC (लगभग 565 करोड़ रुपये) हैं और यह अतिरिक्त मुनाफा है। इसलिए वे इसका इस्तेमाल कई नए प्रोजेक्ट्स में करेंगे। राज्य के प्रेस सेक्रेटरी ने भी कहा, "जब यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ था, तब हमने FIDEBITCOIN (स्टेट BTC ट्रस्ट अकाउंट) में उतना पैसा नहीं कमाया था जितना हमने अभी बनाया है।" "इसलिए हमने पहले 20 बिटकॉइन स्कूल बनाने का फैसला किया है।"
प्रेस सेक्रेटरी ने
कहा कि बिटकॉइन का इस्तेमाल करके पिछली खरीद से होने वाले मुनाफे को उन प्रोजेक्ट्स पर फिर से लगाया जाएगा जो नागरिकों के फायदे के काम आएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार द्वारा इकट्ठा किए गए टैक्स को स्कूलों के निर्माण में किसी भी रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इस बीच, राष्ट्रपति बुकेले ने पशु चिकित्सा अस्पताल की नींव रखने के मौके का इस्तेमाल देश की विपक्षी पार्टी पर तंज कसने के लिए किया। उन्होंने कहा कि दूसरों को (विपक्षी पार्टी को) भी बिटकॉइन को अपनाने के बारे में विचार करना चाहिए।
जून में
बिटकॉइन को लीगल टेंडर बनाने के बाद से देश ने अपने ज्वालामुखियों की जियोथर्मल पावर का इस्तेमाल बिटकॉइन को माइन करने के लिए किया है। देश ने अपने सभी नागरिकों को 30 डॉलर (लगभग 2,221) की कीमत का बिटकॉइन भी दिया, जिन्होंने Chivo e-wallet को डाउनलोड करके उस पर रजिस्टर किया। यह प्रयास देश में अधिक बिटकॉइन वॉलेट खोलने के लिए किया गया था। जो एक ऐसी पहल थी जिसने अपने उद्देश्य को अच्छी तरह से पूरा किया है। अब अल साल्वाडोर में बिटकॉइन वॉलेट की संख्या 21 लाख से अधिक हो गई है। देश में उसके बाद 200 Bitcoin ATM भी लगाए गए थे।
20 स्कूल
Bitcoin से हुए फायदे के पैसे से बनाने की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब बिटकॉइन एक बड़े बुल रन पर वापसी कर चुका है। यह Coindesk जैसे ग्लोबल एक्सचेंजों पर 68,525 डॉलर (लगभग 50.7 लाख रुपये) के नए उच्चतम स्तर पर है। केवल पिछले 24 घंटों में दुनिया की सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी का प्राइस 2.73 प्रतिशत बढ़ा है।