क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 1,02,000 डॉलर से नीचे

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि बिटकॉइन एक रेंज में ट्रेड कर रहा है। इनवेस्टर्स को नए ट्रिगर का इंतजार है

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Bitcoin का प्राइस एक प्रतिशत से ज्यादा घटा है
  • दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में दो प्रतिशत से अधिक का नुकसान था
  • कुछ देशों में क्रिप्टोकरेंसीज में पेमेंट्स को भी स्वीकार किया जा रहा है
क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 1,02,000 डॉलर से नीचे

कुछ देशों में क्रिप्टोकरेंसीज में पेमेंट्स को भी स्वीकार किया जा रहा है

पिछले कुछ दिनों की तेजी के बाद क्रिप्टो मार्केट में गुरुवार को गिरावट थी। मार्केट प्राइस के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस एक प्रतिशत से ज्यादा घटा है। इसके अलावा बहुत सी अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में भी नुकसान था। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील की घोषणा से इस मार्केट में तेजी आई थी। 

इस रिपोर्ट को पब्लिश किए जाने पर इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर बिटकॉइन का प्राइस लगभग 1.45 प्रतिशत घटकर लगभग 1,01,740 डॉलर पर था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में दो प्रतिशत से अधिक का नुकसान था। Ether का प्राइस लगभग 2,540 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। गिरावट वाली अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में Solana और BNB शामिल थे। 

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि बिटकॉइन एक रेंज में ट्रेड कर रहा है। इनवेस्टर्स को नए ट्रिगर का इंतजार है। इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की ओर से खरीदारी जारी है और रिटेल इनवेस्टर्स की संख्या बढ़ रही है। Google पर बिटकॉइन के लिए सर्च ट्रेंड्स छह महीने के हाई पर पहुंच गए हैं। Ether के लिए 3,000 डॉलर से 3,100 डॉलर की रेंज अगला रेजिस्टेंस हो सकती है। बिटकॉइन के लिए 1,04,000 डॉलर पर महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस है। इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी के एक लाख डॉलर के लेवल से अधिक रहने पर शॉर्ट-टर्म में गिरावट से खरीदारी के मौके बनेंगे। अमेरिका में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) का डेटा अनुमान से कम रहने से मार्केट में सेंटीमेंट कुछ मजबूत हुआ है। 

कुछ देशों में क्रिप्टोकरेंसीज में पेमेंट्स को भी स्वीकार किया जा रहा है। टूरिज्म और शॉपिंग के लिए लोकप्रिय दुबई ने भी पेमेंट्स के लिए क्रिप्टोकरेंसीज की अनुमति देने की तैयारी की है। इसके लिए दुबई के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस (DOF) ने Crypto.com के साथ टाई-अप किया है। हालांकि, इस सुविधा की शुरुआत सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली सर्विसेज के लिए क्रिप्टो में पेमेंट्स से की जाएगी। Dubai FinTech Summit के दौरान DOF ने Crypto.com के साथ इसके लिए एक एग्रीमेंट साइन किया है। DOF ने बताया कि दुबई को एक पूरी तरह डिजिटल इकोनॉमी में तब्दील किया जा रहा है। दुबई के रेगुलेटर्स फाइनेंशियल सेटलमेंट्स के लिए क्रिप्टोकरेंसीज को एक सुरक्षित और प्रभावी तरीके के तौर पर देखते हैं। पिछले वर्ष दुबई ने कैशलेस स्ट्रैटेजी की घोषणा की थी। इसमें दुबई में सभी ट्रांजैक्शंस में से लगभग 90 प्रतिशत को डिजिटाइज करने का टारगेट है। 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
आकाश आनंद मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »