मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin ने मंगलवार को 30,000 डॉलर का लेवल पार किया। हालांकि, इसके बाद इसमें कुछ गिरावट आई और यह 5.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,948 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में तेजी आने का बड़ा कारण इंटरेस्ट रेट्स में बढ़ोतरी का असर और अमेरिका में बैंकिंग सिस्टम में मुश्किलें हैं। पिछले एक दिन में बिटकॉइन की वैल्यू 1,661 डॉलर बढ़ी है।
Ether का प्राइस 3.66 प्रतिशत बढ़कर 1,923 डॉलर पर था। पिछले एक दिन में इसके प्राइस में लगभग 65 डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। Ether के लिए शंघाई अपग्रेड भी किया जाना है। इसके अलावा Avalanche, Polygon, Solana, Polkadot, Litecoin Tron और Wrapped Bitcoin के प्राइसेज भी बढ़े हैं। Tether, Binance Coin, USD Coin, Ripple, Cardano और Polygon में भी तेजी थी। पिछले एक दिन में क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 4.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1.24 लाख करोड़ डॉलर पर था।
CoinSwitch के क्रिप्टो इकोसिस्टम लीड, Parth Chaturvedi ने Gadgets 360 को बताया, "पिछले कुछ दिनों से एक कम रेंज में ट्रेड करने के बाद पिछले वर्ष जून के बाद से बिटकॉइन पहली बार इस लेवल पर पहुंचा है। इसके प्राइस में पिछले एक दिन में लगभग सात प्रतिशत की तेजी आई है। पिछले कुछ सप्ताह से
बिटकॉइन और गोल्ड के बीच जुड़ाव बढ़ा है। Ether के शंघाई अपग्रेड के बाद मार्केट का फोकस स्टेक्ड ETH विड्रॉल पर होगा। इसे लेकर सेंटीमेंट बुलिश है जिससे नया फंड आ सकता है। हालांकि, सभी स्टेक्ड ETH को एक साथ रिलीज नहीं किया जाएगा। इनवेस्टर्स इसके असर का आकलन करेंगे और इससे ETH के प्राइसेज में इस सप्ताह उतार-चढ़ाव हो सकता है।"
फाइनेंशियल मार्केट्स के लिए अमेरिका का कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) एक महत्वपूर्ण डेटा होने के कारण बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में इनवेस्टर्स को आगामी सप्ताह में इस पर ध्यान देना चाहिए। CoinDCX की रिसर्च टीम ने Gadgets 360 को बताया, "मार्केट यह आकलन कर रहा है कि फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट में एक और बढ़ोतरी करेगा या इन्फ्लेशन घटने के कारण इस रेट को नहीं बढ़ाया जाएगा।" बहुत से देशों में
क्रिप्टो सेगमेंट को लेकर रेगुलेशंस बनाए जा रहे हैं और यह इस मार्केट के लिए एक पॉजिटिव संकेत है।