मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में कुछ दिनों से जारी तेजी पर गुरुवार को रोक लग गई। बिटकॉइन का प्राइस लगभग 2.68 प्रतिशत गिरकर लगभग 20,750 डॉलर पर आ गया। यह पिछले पांच दिनों में इसका सबसे कम प्राइस है। पिछले एक दिन में बिटकॉइन की वैल्यू 450 डॉलर से अधिक गिरी है।
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी
Ether में भी नुकसान था। इसके प्राइस में लगभग 4.33 प्रतिशत की कमी हुई। यह 1,523 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। पिछले एक दिन में Ether की वैल्यू 58 डॉलर घटी है। इसके अलावा Tether, USD Coin, Ripple, Binance USD, Cardano, Polygon, Solana, Polkadot और Litecoin के प्राइस भी गिरे हैं। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.7 प्रतिशत घटकर 969 अरब डॉलर पर है। क्रिप्टो मार्केट में तेजी वाले ऑल्टकॉइन्स में Dash, Circuits of Value और Flex शामिल थे।
इस गिरावट के बावजूद क्रिप्टो एक्सपर्ट्स का मानना है कि मार्केट में रिकवरी के संकेत हैं। CoinDCX की रिसर्च टीम ने Gadgets 360 को बताया, "क्रिप्टो का ग्लोबल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सात दिनों में 16 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बिटकॉइन में तेजी से पिछले सप्ताह लगभग 50 करोड़ डॉलर की शॉर्ट्स पोजिशंस लिक्विडेट हुई हैं। यह पिछले वर्ष अक्टूबर के बाद से इसका सबसे अधिक लेवल है। इसके अलावा बिटकॉइन ब्लॉकचेन पर प्रति दिन की ट्रांजैक्शंस बढ़कर लगभग तीन लाख पर पहुंच गई हैं, जो लगभग दो वर्ष का उच्च लेवल है।"
पिछले वर्ष के अंत में बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल
FTX के दिवालिया होने का मार्केट पर बड़ा असर पड़ा था। इससे बड़ी संख्या में इनवेस्टर्स ने क्रिप्टोकरेंसीज से दूरी बना ली थी। FTX के सॉफ्टवेयर में बदलाव कर क्लाइंट्स के फंड का इस्तेमाल किया गया था। एक्सचेंज के चीफ इंजीनियर ने कोड में बदलाव कर FTX के फाउंडर Sam Bankman Fried की फर्म Alameda Research को उधार ली गई रकम पर नुकसान उठाने के बावजूद उसके एसेट्स बेचने से छूट दी थी। इस छूट से फर्म को FTX से फंड उधार लेने की अनुमति मिल गई थी चाहे उसके बदले में कोलेट्रल की वैल्यू कितनी भी हो। कोड में इस बदलाव को अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने पकड़ा था। SEC ने बताया कि इससे Alameda Research को बिना किसी लिमिट के क्रेडिट दिया जा रहा था। फर्म को दो वर्षों में अरबों डॉलर का उधार गोपनीय तरीके से मिला था।