Bitcoin में आया Taproot अपग्रेड, ट्रांजैक्शन में बढ़ेगी प्राइवेसी, स्पीड, सिक्योरिटी

Bitcoin नेटवर्क में हाल ही में Taproot नाम का एक बड़ा तकनीकी अपडेट हुआ है। यह 2017 के बाद से नेटवर्क का सबसे बड़ा अपडेट है।

Bitcoin में आया Taproot अपग्रेड, ट्रांजैक्शन में बढ़ेगी प्राइवेसी, स्पीड, सिक्योरिटी

Taproot की मुख्य प्रॉपर्जीज में से एक Schnorr सिग्नेचर की शुरूआत है।

ख़ास बातें
  • Taproot की क्षमता बहुत अधिक है।
  • मगर इसके अपग्रेड के पूरी तरह से प्रभावी होने में कुछ समय लगेगा।
  • नए ट्रांजेक्शन के लिए बिटकॉइन वॉलेट का Taproot को सपोर्ट करना जरूरी है।
विज्ञापन
Bitcoin नेटवर्क में हाल ही में Taproot नाम का एक बड़ा तकनीकी अपडेट हुआ है। यह 2017 के बाद से नेटवर्क का सबसे बड़ा अपडेट है। नया अपडेट 14 नवंबर को एक्टिवेट किया गया था। यह डेवलपर्स को बिटकॉइन पर प्राइवेसी, स्केलेबिलिटी और सिक्योरिटी में सुधार करने की नई फीचर्स को इंटीग्रेट करने की क्षमता देगा। जून से ही इस अपडेट को लेकर उम्मीद बनी हुई थी और 90 प्रतिशत माइनर्स ने इसको अपना सपोर्ट दिया था। इसके बाद लॉक-इन और एक्टिवेशन डेट के बीच एक वेटिंग पीरियड शुरू किया गया। इस अवधि ने नोड ऑपरेटरों को Bitcoin Core के लेटेस्ट वर्जन, 21.1 में अपग्रेड करने के लिए आवश्यक समय दिया है - वह वर्जन जिसमें Taproot के लिए मर्ज किए गए कोड शामिल हैं।

2017 में Segregated Witness या SegWit को जोड़ने के बाद नेटवर्क में ये सबसे बड़ा अपग्रेड है। इससे नेटवर्क की स्केलेबिलिटी की समस्या खत्म हो गई है। Taproot को कम्यूनिटी का सपोर्ट है और यह इतने सालों में हो सकने वाले तकनीकी सुधारों को एक साथ लेकर आया है। 

Taproot की मुख्य प्रॉपर्जीज में से एक Schnorr सिग्नेचर की शुरूआत है। इससे Bitcoin नेटवर्क पर अधिक जटिल ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं। अब तक बिटकॉइन नेटवर्क द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला क्रिप्टोग्राफ़िक फ्रेमवर्क ECDSA था, जो एलिप्टिक कर्व डिजिटल सिग्नेचर एल्गोरिथम (Elliptic Curve Digital Signature Algorithm) के लिए छोटा था। इसमें यूजर्स इसे अप्रूव करने के लिए अपनी private key का उपयोग करके ट्रांजेक्शन पर सिग्नेचर करते थे। Taproot Schnorr स्कीम का इस्तेमाल करता है जो लीनियर सिग्नेचर के साथ ECDSA से तेज और छोटा है।

नए अपग्रेड के साथ मल्टी सिग्नेचर वाले वॉलेट से ट्रांजेक्शन किसी भी अन्य ट्रांजेक्शन की तरह दिखाई देगा। जिससे ट्रांजेक्शन की प्राइवेसी और सिक्योरिटी में वृद्धि होगी। यह अंततः स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए रास्ता बनाएगा जिससे बिचौलियों की जरूरत खत्म हो जाएगी। यह बिटकॉइन के नेटवर्क को इथेरियम की स्पीड के लेवल में लेकर आएगा। इथेरियम स्वाभाविक रूप से स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स को इनेबल करता है। 

Taproot की क्षमता बहुत अधिक है मगर अपग्रेड के पूरी तरह से प्रभावी होने में कुछ समय लगेगा। यूजर्स तब तक नए ट्रांजेक्शन को सेंड या रिसीव करने में असमर्थ होंगे जब तक कि वे जिस बिटकॉइन वॉलेट का उपयोग कर रहे हैं, वह Taproot को सपोर्ट नहीं करता है। इसमें कुछ समय लग सकता है क्योंकि इस समय अधिकांश वॉलेट इसका सपोर्ट नहीं करते हैं। बिटकॉइन के पिछले बड़े अपग्रेड SegWit को 50 प्रतिशत के एडॉप्शन रेट तक पहुंचने में लगभग दो साल लग गए।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Bitcoin Network Update, Taproot upgrade

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Ola Electric के सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस महीने शुरू होगी डिलीवरी
  2. Google Pixel 8a में हो सकते हैं ब्लू और ग्रीन कलर्स के ऑप्शन, लीक हुआ रिटेल बॉक्स 
  3. Poco Pad: पोको का पहला टैबलेट 33W चार्जिंग सपोर्ट और 8MP कैमरा के साथ आएगा! मिला सर्टिफिकेशन
  4. HMD Pulse Pro के लॉन्च से पहले ही लीक हुई कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा
  5. Blackview Hero 10 हो सकता है सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन
  6. बड़ा स्कैम! इन मीमकॉइन प्रोजेक्ट को छोड़कर भाग गए डेवलपर्स, निवेशकों को लगी करोड़ों की चपत
  7. Redmi Buds 5A भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ 30 घंटे चलेगी बैटरी, कीमत 1500 रुपये से भी कम
  8. Realme C65 5G MediaTek Dimensity 6300 SoC के साथ इस सप्ताह होगा लॉन्च 
  9. 108MP कैमरा, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ itel S24 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, जानें प्राइस
  10. OnePlus Nord CE 3 पर डिस्काउंट की पेशकश, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »