Panasonic Lumix BS1H फुल-फ्रेम डिजिटल सिंगल लेंस मिररलेस कैमरा को भारत में गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया है। पैनासोनिक का कहना है कि यह लेटेस्ट डिजिटल कैमरा पैनासोनिक लुमिक्स एस1एच सिनेमा-क्वालिटी वीडियो परफोर्मेंस प्रदान करता है। कैमरा में 24 मेगापिक्सल फुल-फ्रेम सेंसर के साथ Dual Native ISO दिया गया है, तााकि वीडियो को 6K रिजॉल्यूशन पर कैप्चर किया जा सके। कंपनी के अनुसार, कैमरे का इस्तेमाल सिनेमा/डॉक्यूमेंट्री, लाइवस्ट्रीमिंग, एफपीवी ड्रोन पर वीडियो कैप्चर करने के लिए किया जा सकता है। इसमें मल्टी-कैमरा सेटअप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Panasonic Lumix BS1H price in India, availability
Panasonic Lumix BS1H की कीमत भारत में 3,39,990 रुपये है और इसे Panasonic ब्रांड की दुकानों से भारत में खरीदा जा सकता है।
Panasonic Lumix BS1H specifications, features
Panasonic Lumix BS1H का
निर्माण प्रोफेशनल फिल्ममेकर्स, वीडियोग्राफर्स और डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए किया गया है। जैसे कि हमने बताया इसमें 24.2 मेगापिक्सल 35mm फुल-फ्रेम सेंसर के साथ Dual Native ISO टेक्नोलॉजी दी गई है, तााकि वीडियो को 6K/24fps पर कैप्चर किया जा सके। इसके अलावा, इसमें फुल-एचडी HFR रिकॉर्डिंग के साथ साउंड और ऑटोफोकस भी मिलता है। बॉक्स-स्टाइल कैमरा में अधिकतम ISO 51200 तक मिलता है, जिसे 204800 तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें मल्टीपल रिकॉर्डिंग मोड के साथ हाई कनेक्टिविटी और मोबिलिटी भी मिलती है।
Panasonic का कहना है कि लुमिक्स बीएस1एच का इस्तेमाल फिल्ममेकिंग के लिए वीडियो शूट व फुटेज शूट करने के लिए किया जा सकता है। यही नहीं इसका इस्तेमाल लाइवस्ट्रीम में भी किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि कैमरा हीट मैनेजमेंट से लैस है ताकि इसका इस्तेमाल लम्बे समय तक किया जा सके। कैमरा में Panasonic का V-Log फॉर्मेट और V-Log/V-Gamut के 14+ स्टॉप भी दिए गए हैं। इसमें एचडीआर रिकॉर्डिंग के साथ एचएलजी, कम रोशनी वाले इनवायरमेंट में हाई क्वालिटी वाली रिकॉर्डिंग के लिए रॉ वीडियो डेटा आउटपुट भी शामिल है।
पैनासॉनिक लुमिक्स बीएस1एच फुल-फ्रेम कैमरा कनेक्टिविटी विकल्प में दो एसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी जनरेशन 3.1 पोर्ट, एचडीएमआई टाइप-ए, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एक्सएलआर माइक्रोफोन पोर्ट शामिल है।