Fujifilm ने आज भारतीय बाजार में नया Fujifilm X-S20 कैमरा लॉन्च कर दिया है। Fujifilm X-S10 के सक्सेसर के तौर पर आया नया कैमरा एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी प्रदान करता है। नया कैमरा X प्रोसेसर 5 पर काम करता है, जबकि पिछला वाला X प्रोसेसर 4 पर काम करता था। यहां हम आपको Fujifilm X-S20 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Fujifilm X-S20 की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Fujifilm X-S20 की बॉडी कीमत 1,18,999 रुपये है। वहीं XC 15-45mm के साथ कीमत 1,29,999 रुपये है। वहीं X-S20+XF 18-55mm के साथ कीमत 1,49,999 रुपये है। कंपनी शुरुआती ग्राहकों को ऑफर के तहत 19,999 रुपये कीमत का TG-BT1 मुफ्त प्रदान कर रही है, हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि यह लिमिटेड ऑफर के तहत मिल रहा है।
Fujifilm X-S20 के फीचर्स
Fujifilm X-S20 में 3 इंच की 3:2 1.84 Mil वेरीएंगल LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसमें फोटो वीडियो कैप्चर करते वक्त सब्जेक्ट और ऑब्जेक्ट को आसानी से देखा जा सकता है। Fujifilm X-S20 में 26M हाई इमेज क्वालिटी और बेहतर AF परफॉर्मेंस के लिए 5th जनरेशन सिस्टम दिया गया है। नया
कैमरा बड़ी ग्रिप के साथ कॉम्पैक्ट और लाइट वेट बॉडी से लैस है। स्टेबल हैंड-हेल्ड शूटिंग के लिसए 7.0 स्टॉप्स IBIS दिया गया है। कंपनी ने ज्यादा समय तक कैमरा इस्तेमाल करने के लिए 800 फ्रैम्स की बेहतर बैटरी दी है जो कि पिछली जनरेशन से डबल है।
नए कैमरा में व्लॉगिंग के लिए शूटेबल वीडियो परफॉर्मेंस मिलता है। फुजीफिल्म कैमरा हाई क्वालिटी वेब कैमर/लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान करता है। इसे बिना X वेबकैम के डायरेक्ट पीसी से कनेक्ट किया जा सकता है। कैमरा इस दौरान 4K/60P और 1080/60P तक हाई डेफिनेशन वीडियो आउटपुट प्रदान करता है। नया कैमरा वाई-फाई और कूलिंग फैन से लैस, जिससे लंबे समय तक वीडियो शूट पर करने पर यह बंद नहीं होगा।