WhatsApp मैसेज से हैं परेशान, आने वाला है हमेशा के लिए म्यूट करने वाला फीचर

Expiring messages विकल्प में आपको सात दिनों के बाद चैट से नए मैसेज गायब करने की सुविधा प्राप्त होगी।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 31 जुलाई 2020 19:25 IST
ख़ास बातें
  • WhatsApp beta के लेटेस्ट वर्ज़न 2.20.197.3 में देखा गया Mute Always विकल्
  • व्हाट्सऐप बीटा version 2.20.197.4 में मौजूद है Expiring messages की जानका
  • जल्द पेश किए जा सकते हैं यह दोनों विकल्प

फिलहाल, दोनों फीचर की टेस्टिंग चल रही है

WhatsApp जल्द ही अपने 'Mute' नोटिफिकेशन फीचर में बड़ा बदलाव पेश करने वाला है। लेटेस्ट खबर के मुताबिक कंपनी जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर “Mute Always” का विकल्प पेश करने वाली है, जिसके बाद आप कुछ चैट्स को हमेशा से लिए म्यूट कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल आप पर्सनल चैट के साथ-साथ ग्रुप चैट के लिए भी कर सकते हैं। म्यूट फीचर के अलावा, व्हाट्सऐप को लेकर यह भी खबर है कि वह जल्द ही “Expiring messages” को भी ऐप में जोड़ने वाला है, जो कि 7 दिन के निर्धारित समय के बाद मैसेज को अपने आप गायब कर देगा। आपको बता दें, इस फीचर की जानकारी मार्च में भी सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि नया फीचर यूज़र्स को यह तय करने में मदद करेगा कि वह किस मैसेज को कितनी देर के लिए उपलब्ध रखना चाहते हैं।  

WhatsApp बीटा ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, Android के लिए WhatsApp beta के लेटेस्ट वर्ज़न में से एक (version 2.20.197.3) में Mute Always का विकल्प शामिल किया गया है। इस नए बदलाव में मौजूदा 1 साल के विकल्प को हटाकर म्यूट ऑलवेज़ का विकल्प पेश किया गया है, ताकि यूज़र्स हमेशा के लिए अनचाही चैट्स को अपने व्हाट्सऐप में म्यूट कर सकें। यकीनन यह फीचर उन लोगों के लिए काफी कारगार साबित होगा, जो अक्सर अनचाहे यूज़र्स व ग्रुप के चैट नोटिफिकेशन से परेशान रहते हैं।
 


हालांकि, यह बताना भी बेहद जरूर हो जाता है कि इस म्यूज़ ऑलवेज़ फीचर का इस्तेमाल करके आप उस चैट की नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होगी, लेकिन इसके बाद भी आप अपने चैट सेक्शन में उनके द्वारा आए मैसेज को देख सकेंगे।

म्यूट ऑलवेज़ विकल्प के अलावा, WABetaInfo ने एक्सपायरी मैसेज विकल्प की भी जानकारी दी है, जो कि व्हाट्सऐप बीटा के Android version 2.20.197.4 में मौजूद है। WABetaInfo द्वारा साझा किए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यह नया विकल्प आपको सात दिनों के बाद चैट से नए मैसेज गायब करने की सुविधा प्रदान करता है।
Advertisement
 


जैसे कि हमने बताया यह पहली बार नहीं है कि डिसपीयरिंग मैसेज की जानकारी सामने आई हो। इससे पहले मार्च में भी मैसेज गायब करने वाले विकल्प की जानकारी सामने आई थी। उस वक्त सामने आई रिपोर्ट में में बताया गया था कि यूज़र्स मैसेज मिटाने की अविध के कई विकल्प चुन सकता है, जिसमें एक घंटा, एक दिन, एक सप्ताह, एक महीने या एक साल की अवधी शामिल है। यूज़र्स इस समय अवधी के अनुसार अपने निजी चैट के मैसेज को अपने आप डिलीट होने के लिए सेट कर सकते हैं। हालांकि, लेटेस्ट लीक में 7 दिन की अवधि की बात कही गई है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , WhatsApp for Android, WhatsApp
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  2. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  3. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  4. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  5. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  7. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  8. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  9. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.