वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर रोलआउट कर रहा है। मेटा के मालिकाना हक वाले प्लेटफॉर्म ने एक और नए फीचर का ऐलान कर दिया है। अब तक आपने वॉट्सऐप पर ऑडियो मैसेज भेजे होंगे। आने वाले दिनों में आप वीडियो मैसेज भी भेज और रिसीव कर पाएंगे। लोग 60 सेकंड तक के रियल-टाइम वीडियो मैसेज भेज सकेंगे। वॉट्सऐप ने कहा है कि यह फीचर भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आता है, जिसका मतलब है कि वीडियो मैसेज सिर्फ भेजने वाले और रिसीव करने वाले तक सीमित होगा। नए फीचर का रोलआउट शुरू हो गया है। जल्द ही यह सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा।
एक फेसबुक पोस्ट में मेटा के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने लिखा कि अपने वॉट्सऐप चैट्स में वीडियो मैसेज रिकॉर्ड और शेयर करने का फीचर जोड़ रहे हैं। यह वॉयस मैसेज के तरह ही आसान है और तुरंत सेंड हो जाता है।
एक ब्लॉग पोस्ट में वॉट्सऐप ने बताया है कि नए फीचर के जरिए यूजर्स अपने प्रियजनों को जन्मदिन की शुभकामनाएं, कोई अच्छी न्यूज या जरूरी जानकारी शेयर कर पाएंगे। 60 सेकंड में यूजर कोई भी जरूरी जानकारी वीडियो मैसेज के जरिए अपनों तक शेयर कर सकेगा। यह फीचर अभी रोलआउट हो रहा है। हालांकि यूजर्स Google Play Store या App Store पर वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करके इसे मैनुअली एक्सेस कर सकते हैं।
वॉट्सऐप पर वीडियो मैसेज भेजना बहुत आसान है। वीडियो मोड पर स्विच करने के लिए यूजर्स को टेक्स्ट फील्ड के दाईं ओर बने आइकन को टैप और होल्ड करना होगा। इसके बाद वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकेगा। जिसे वीडियो मैसेज मिलेगा, उसे वीडियो का साउंड तभी सुनाई देगा, जब वह मैसेज पर टैप करेगा।
हाल में वॉट्सऐप ने एक और फीचर की घोषणा की थी। वॉट्सऐप पर जल्द 15 लोगों के साथ ग्रुप कॉल शुरू की जा सकेगी। पिछले साल वॉट्सऐप ने ऐलान किया था कि ग्रुप कॉल में 32 पार्टिसिपेंट्स हिस्सा ले पाएंगे, लेकिन सिर्फ 7 कॉन्टैक्ट्स के साथ ही ग्रुप कॉल शुरू की जा सकती थी। बाकी कॉन्टैक्ट्स बाद में ऐड करने पड़ते थे। अब इस लिमिट को बढ़ाया जा रहा है और 15 लोगों के साथ ग्रुप कॉल की शुरुआत हो सकेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।