व्हाट्सएेप कई सालों से अपने एप्लिकेशन के नए वर्जन को गूगल प्ले से पहले अपनी
वेबसाइट पर रिलीज करता रहा है। इससे व्हाट्सएेप को बड़ी संख्या में यूजर के बीच पहुंचने से से पहले ही एप्लिकेशन में होने वाले किसी भी बग को फिक्स करने में मदद मिलती थी। लेकिन व्हाट्सएेप को इसका सबसे बड़ा नुकसान यह होता था कि व्हाट्सएेप की वेबसाइट पर जाने वाले चुनिंदा यूजर ही नए
व्हाट्सएेप एप्लिकेशन वर्जन को डाउनलोड करते थे।
अब फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएेप ने अपने एप्लिकेशन को जांचने और बढ़ाने के इरादे से गूगल प्ले पर अपना आधिकारिक बीटा टेस्टिंग प्रग्राम शुरू कर दिया है। एंड्रॉयड पुलिस की खबर के मुताबिक व्हाट्सएेप का आधिकारिक बीटा प्रोग्राम टेस्टिंग के लिए यूजर को गूगल प्ले कम्युनिटी या ग्रुप को ज्वॉइन करने की जरूरत नहीं होती है। इससे व्हाट्सएेप को ना केवल टेस्टर को अपडेट देने में मदद मिलेगी बल्कि कंपनी या एपीके होस्टिंग साइट से नए वर्जन को डाउनलोड करने के अतिरिक्त काम को भी कम करेगा।
आधिकारिक व्हाट्सएेप टेस्टिंग पेज पर यूजर को अपने गूगल अकाउंट के जरिये साइन इन करने की जरूरत होती है। पेज को खोलने पर एक मैसेज मिलता है जिस पर लिखा होता है, ''व्हाट्सएेप ने आपको अब तक रिलीज ना किये गए व्हाट्सएेप एप्लिकेशन वर्जन को टेस्ट करने के लिए आमंत्रित किया है।'' व्हाट्सएेप यूजर को चेतावनी भी देता है कि व्हाट्सएेप मैसेंजन एप्लिकेशन के टेस्टिंग वर्जन को ध्यान में रखते हुए आपको बग संबंधी कुछ समस्या हो सकती है।
व्हाट्सएेप के एक प्रवक्ता ने टेकक्रंच से बातचीत में इसकी
पुष्टि की है लेकिन किसी भी जानकारी को साझा करने से इनकार कर दिया।
इससे पहले इस इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सेएप ने
ऐलान किया था कि हर महीने एक बिलियन लोग व्हाट्सएेप के एक्टिव यूजर हैं। कंपनी ने बताया था कि प्रतिदिन व्हाट्सएेप पर 42 बिलियन मैसेज, 1.6 बिलियन तस्वीरें और 250 मिलियन वीडियो साझा किये जाते हैं।