WhatsApp दोस्तों और परिवार वालों के साथ चैटिंग करने का सबसे लोकप्रिय ज़रिया है। लेकिन यह ऐप केवल चैटिंग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके जरिए आप अपने चाहने वालों से वर्चुल तरीके से मुलाकात भी कर सकते हैं, जिसे वीडियो कॉलिंग कहते है। यदि आप वीडियो कॉल नहीं करना चाहते, तो इस ऐप पर आपके लिए वॉयस कॉलिंग फीचर भी उपलब्ध है। खास बात यह है कि इसमें केवल एक शख्स से ही नहीं बल्कि आप व्हाट्सऐप कॉलिंग के जरिए एक साथ कई लोगों से वीडियो चैट का मज़ा ले सकते हैं। WhatsApp का ग्रुप कॉलिंग फीचर सभी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है, चाहे आप Android यूज़र हो या फिर iOS यूज़र।
WhatsApp का ग्रुप कॉलिंग फीचर साल 2018 में ही लॉन्च कर दिया गया था। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी है, जो एक-साथ कई लोगों से वीडियो कॉलिंग करना चाहते हैं और वह बाकि ग्रुप कॉलिंग ऐप जैसे Zoom या फिर Google Duo को समझना नहीं चाहते। ऐसे लोगों के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप कॉल बेहतर विकल्प है। अगर आप भी इस फीचर का लुत्फ उठाना चाहते हैं, लेकिन यह नहीं जानते कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है, तो आज हम आपकी इस दुविधा को भी दूर करने वाले हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि WhatsApp Group Call कैसे करें। हालांकि, एंड्रॉयड और आईफोन यूज़र्स के लिए यह तरीका अलग-अलग है। हम दोनों ही तरीके आपको बताने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं वो तरीका-
एंड्रॉयड पर कैसे करें ग्रुप व्हाट्सऐप कॉल
1. सबसे पहले व्हाट्सऐप ओपन करें।
2. अब व्हाट्सऐप पर चैट, स्टेटस और कॉल बार में से 'कॉल' को चुनें।
3. कॉल को चुनने के बाद आपको वो लिस्ट नज़र आएगी जिनके साथ आज-तक आपने व्हाट्सऐप कॉल की है।
4. अब आपको 'New group' कॉल बटन पर क्लिक करना है।
5. अब अपने कॉन्टेक्ट्स में से वो नंबर चुनने हैं, जिनके साथ आपको व्हाट्सऐप ग्रुप कॉलिंग करनी है। याद रहे कि आप केवल तीन ही लोगों के ग्रुप कॉल के लिए चुन सकते हैं।
6. अब चुना हुआ कॉन्टेक्ट सर्कल लिस्ट में सबसे ऊपर नज़र आएगा।
7. यहां आपको यह चुनना होगा कि आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं या फिर वॉयस कॉल।
यदि कॉल के दौरान आपको किसी अन्य सदस्य को कॉल का हिस्सा बनाना है, तो आप कॉन्टेक्ट आइकन पर क्लिक करके उन्हें भी जोड़ सकते हैं। ध्यान रहे कॉल में चार से ज्यादा सदस्य नहीं जुड़ सकते।
आईफोन पर कैसे करें ग्रुप व्हाट्सऐप कॉल
1. सबसे पहले अपने आईफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें।
2. अब व्हाट्सऐप के बॉटम में जाकर स्टेटस, कॉल्स, कैमरा और चैट बार में से 'कॉल' को चुनें।
3. कॉल को चुनने के बाद आपको वो लिस्ट नज़र आएगी जिनके साथ आज-तक आपने व्हाट्सऐप कॉल की है।
4. अब आपको 'New group' कॉल बटन पर क्लिक करना है।
5. अब ऐप आपको वो लिस्ट दिखाएगी, जिसमें से आपको ग्रुप कॉल के लिए कॉन्टेक्ट्स चुनने हैं। एंड्रॉयड की तरह, आइफोन में भी आप केवल तीन लोगों को ही ग्रुप कॉल के लिए चुन सकते हैं।
6. अब आपको यह चुनना होगा कि आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं या फिर वॉयस कॉल। वॉयस कॉल के लिए आपको फोन बटन पर क्लिक करना होगा, वहीं वीडियो कॉल के लिए वीडियो कैमरा बटन पर।
आईफोन में भी अगर आप कॉल के दौरान किसी अन्य सदस्य को कॉल का हिस्सा बनाना चाहते हैं, तो आप कॉन्टेक्ट आइकन पर क्लिक करके उन्हें भी जोड़ सकते हैं। ध्यान रहे कॉल में चार से ज्यादा सदस्य नहीं जुड़ सकते।
इसके अलावा, आप अपने एंड्रॉयड और आईफोन में सीधे ग्रुप से भी कॉल कर सकते हैं। जानें, कैसे
1. सबसे पहले व्हाट्सऐप ओपन करें।
2. अब उस ग्रुप का चुनें, जिसपर आपको कॉल करनी है।
3.अब व्हाट्सऐप कॉल बटन पर क्लिक करें।
4. अब बॉटम में आपको एक पॉप-अप स्क्रीन दिखेगी, यहां आपको उन कॉन्टेक्ट्स को चुनना है जिन्हें आप कॉल करना चाहते हैं। आप केवल तीन लोगों का ही चुनाव कर सकते हैं।
5. अब आपको वीडियो और वॉयस कॉल का चुनाव करना है। इसके बाद आप उन तीन सदस्यों के साथ वीडियो या फिर वॉयस कॉल का आनंद उठा सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।