WhatsApp पर अब ग्रुप वीडियो व ऑडियो कॉल करना और भी आसान हो गया है। अब आप बस एक क्लिक से अपने ग्रुप के सभी लोगों को वीडियो कॉल कर सकेंगे। लेकिन इस फीचर की एक सीमा है। यह फीचर उन्हीं व्हाट्सऐप ग्रुप में उपलब्ध है जिसमें चार या उससे कम मेंबर्स हैं। बता दें कि आप व्हाट्सऐप पर एक वक्त पर सर्वाधिक चार लोगों को ग्रुप कॉल पर ले सकते हैं। याद दिला दें कि व्हाट्सऐप के पुराने वर्ज़न में आपको ग्रुप वीडियो व ऑडियो कॉल करने के लिए एक-एक करके सभी लोगों को जोड़ना पड़ता था। व्हाट्सऐप में इस लेटेस्ट बदलाव का ऐलान Twitter के माध्यम से सोमवार को किया गया। यह अपडेट एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही डिवाइस के लिए भारत में ज़ारी किया गया है।
Facebook के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp के अनुसार, यह फीचर उन लोगों के लिए सुविधाजनक रहेगा जो लोग व्हाट्सऐप के जरिए ग्रुप कॉल का सहारा लेते हैं।
ट्विटर पर कंपनी ने कहा, "हमने व्हाट्सऐप पर चार या उससे कम लोगों वाले व्हाट्सऐप ग्रुप में ग्रुप कॉल करना पहले से आसान बना दिया है। इसके लिए आपको अपने ग्रुप चैट पर जाकर ऊपर दिए वीडियो कॉल या फिर वॉयस कॉल आइकन पर क्लिक करना है। इस एक टैप से आप सीधा ग्रुप के सभी लोगों से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।"
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आईफोन व एंड्रॉयड यूज़र्स को अपना व्हाट्सऐप लेटेस्ट वर्ज़न के लिए अपडेट करना होगा। इसके बाद चार या उससे कम लोगों वाले व्हाट्सऐप ग्रुप के मेंबर को चैट बॉक्स ओपन करना है और 'video' व voice' कॉल आइकन पर क्लिक करना है। इससे अपने-आप ही ग्रुप के सभी सदस्यों को कॉल लग जाएगी, बिना उन्हें चुने बगैर।
हालांकि, यह गौर करने वाली बात है कि व्हाट्सऐप का यह नया फीचर केवल चार लोगों या उससे कम लोगों के ग्रुप के लिए ही है।
इसके साथ ही, WhatsApp ने एंड्रॉयड के लिए एक नया बीटा अपडेट जारी किया है, जिसमें कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जैसे
'एडवांस सर्च'। यह फीचर यूज़र्स को किसी भी प्रकार के मीडिया को आसानी से खोजने में मदद करेगा। इसके अलावा कंपनी एक नए ऑटो-डाउनलोड नियम पर भी काम कर रही है, जिसमें फॉर्वड किए गए मीडिया फाइल को अपने आप डाउनलोड होने से रोका जाएगा।
इसके अलावा व्हाट्सऐप फेक न्यूज़ के बढ़ते चलन को रोकने की दिशा में भी
कदम उठा रही है, ताकि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान लोगों तक गलत खबरें न पहुंचे। कंपनी ने हाल ही में फॉरवर्ड मैसेज के नियमों में बदलाव किए है, जिसमें एक बार में एक ही चैट को आप मैसेज फॉरवर्ड कर सकते हैं पहले इसकी सीमा पांच बार थी।