व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपने एंड्रॉयड (Android) ऐप में कई नई फ़ीचर जोड़े हैं, जिसमें हाल ही में लीक हुआ 'मार्क एज़ अनरेड (mark as unread)' फ़ीचर भी शामिल है। ऐप में कस्टम नोटिफिकेशन के साथ कई अन्य फ़ीचर भी उपलब्ध कराए गए हैं।
हाल के दिनों में, इस इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस ने कई अपडेट रिलीज़ किए हैं। अब Android यूज़र के लिए कंपनी द्वारा ऐप का v2.12.194 वर्ज़न उपलब्ध कराया गया है।
Android पर लेटेस्ट अपडेट के साथ इंडिविजुअल कॉन्टेक्ट और ग्रुप के लिए नए कस्टम नोटिफिकेशन सेटिंग्स आए हैं। ये कॉन्टेक्ट या ग्रुप के डिटेल पेज पर उपलब्ध हैं।
नोटिफिकेशन सेटिंग बॉक्स में चैट को म्यूट करने के अलावा नए कस्टम नोटिफिकेशन का भी विकल्प मौजूद है। अपडेट के साथ यूज़र को मैसेज टोन, वाइब्रेशन का समय और पॉपअप नोटिफिकेशन जैसे विकल्प को कस्टमाइज़ करने की सुविधा मिलती है।
इस अपडेट के साथ बहुत प्रतिक्षित 'मार्क एज़ अनरेड' फ़ीचर भी यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। अब यूज़र चैट के किसी मैसेज को 'अनरेड' मार्क कर सकते हैं। इसके लिए मैसेज़ पर टैप करके होल्ड करने की जरूरत होगी। ध्यान रहे कि 'मार्क एज़ अनरेड' फीचर सिर्फ़ रिसीवर के लिए स्टेटस में बदलाव दिखाता है, सेंडर के नहीं। यह फ़ीचर उन यूज़र के लिए उपयोगी साबित होगा, जो व्यस्त होने के कारण बाद में लौट कर चैट के किसी अहम मैसेज़ को पढ़ना चाहते हैं।
WhatsApp के Android अपडेट में वॉयस कॉल के लिए कम इंटरनेट डेटा इस्तेमाल करने का भी ऑप्शन दिया गया है। यह अपडेट उन लोकेशन पर कारगर साबित होगा, जहां पर कनेक्टिविटी लिमिटेड (जैसे कि 2G नेटवर्क) है। एक और बदलाव इस ओर इशारा कर रहा है कि WhatsApp में एक बार फिर गूगल ड्राइव (Google Drive) बैकअप और रीस्टोर ऑप्शन की वापसी हो रही है। इस फ़ीचर को अप्रैल महीने में जोड़ा गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही वापस ले लिया गया।
आपको बता दें कि Android पर WhatsApp का लेटेस्ट वर्ज़न अभी Google Play (भारत में अभी भी v2.12.176 वर्ज़न उपलब्ध) पर उपलब्ध नहीं है। नए फ़ीचर के इस्तेमाल लिए भारत के यूज़र को थोड़ा इंतज़ार करना होगा। जो यूज़र आधिकारिक अपडेट के लिए इंतज़ार के मूड में नहीं हैं, वे WhatsApp के पेज़ पर जाकर लेटेस्ट अपडेट हासिल कर सकते हैं।