उबर ने गुरुवार को भारत में एक नए फ़ीचर को उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी। इसे 'शेड्यूल ए राइड' के नाम से जाना जाएगा। इसकी मदद से यूज़र उबरएक्स या उबरगो कैब को सफर करने से 15 मिनट पहले से लेकर 30 दिन पहले तक बुक कर पाएंगे।
कैब सर्विस उबर ने एक ईमेल के जरिए बताया कि शेड्यूल ए राइड फ़ीचर देशभर के 20 शहरों में उपलब्ध होगा। उबर ने यह भी बताया कि इस सर्विस की मांग दुनियाभर के देशों में रही है।
उबर इंडिया के प्रेसिडेंट अमित जेन ने कहा, "उबर का सहूलियत भरा भरोसेमंद सफ़र देने के मकसद को शेड्यूल ए राइड से और मजबूती मिली है। राइडर्स इस फ़ीचर की मदद से सफ़र से 15 मिनट पहले से लेकर 30 दिन पहले तक राइड बुक कर सकते हैं।"
उबर ऐप पर इस फ़ीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को उबरगो या उबरएक्स को सेलेक्ट करने के बाद शेड्यूल ए राइड पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको पिकअप की तारीख, समय और लोकेशन चुनने का विकल्प मिलेगा। इन जानकारियों को साझा करने से पहले आप उन्हें एक बार फिर जांच लें, इसके बाद शेड्यूल उबरएक्स या शेड्यूल उबरगो बटन को दबाएं। अच्छी बात यह है कि यूज़र राइड को बुकिंग के समय से पहले रद्द भी कर सकते हैं। उबर ने बताया है कि शेड्यूल राइड्स में भी उसकी आम कैंसिलेशन पॉलिसी लागू होगी। पिकअप से 24 घंटे और 30 मिनट पहले आपको बुकिंग के बारे में नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। राइड के आपके पिकअप लोकेशन के लिए रवाना होने पर आपको नोटिफाई किया जाएगा। यह भी बताया जाएगा कि डायनमिक प्राइसिंग लागू होगी या नहीं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।