सरकार के साथ तनाव के बीच देश में नए आईटी नियमों को पूरा करने के लिए Twitter India ने एक रेजि़डेंट शिकायत अधिकारी की नियुक्ति की है। Twitter India ने मुख्य अनुपालन अधिकारी को नामित करने के कुछ दिनों बाद एक रेजिडेंट शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है।
अमेरिकी सोशल मीडिया फर्म की
वेबसाइट ने रविवार को विनय प्रकाश को नए शिकायत अधिकारी के रूप में दिखाया। साथ ही साइट के नियमों और शर्तों के संभावित उल्लंघन की रिपोर्ट करने के लिए यूजर्स के लिए उनकी कॉन्टेक्ट डिटेल व प्रक्रियाओं के बारे में भी विवरण दिया। गुरुवार को Twitter ने एक भारतीय अदालत से कहा था कि वह नए नियमों का पालन करने के लिए एक अंतरिम शिकायत अधिकारी नियुक्त करेगा। इसने यह भी कहा था कि उसने आठ सप्ताह में अप्वॉइंटमेंट के लिए अंतिम नियुक्ति करने की योजना बनाई है।
आईटी नियम, जो मई के अंत में प्रभावी हो गए, का उद्देश्य सोशल मीडिया पर कंटेंट को रेगुलेट करना और फर्मों को संदेशों के शुरू करने वालों पर पोस्ट हटाने और विवरण साझा करने के कानूनी अनुरोधों पर अधिक तेजी से कार्य करना है।मगर WhatsApp और Amazon जैसे अन्य साथ Twitter की रेगुलेटरी जांच ने अमेरिकी टेक फर्मों और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के बीच घर्षण को तेज कर दिया है और एक प्रमुख विकास बाजार में कारोबारी माहौल को विचलित कर दिया है।
पिछले लम्बे समय से भारत सरकार और सोशल मीडिया दिग्गज ट्विटर के बीच सोशल मीडिया पर प्रकाशित होने वाले कंटेंट को रेगुलेट करने के लिए तनातनी चली आ रही थी। भारत सरकार की ओर से नए आईटी नियम मई महीने से प्राभावी तौर पर लागू कर दिए गए। अब आखिरकार ट्विटर ने भी नए नियमों को मानते हुए उनके अनुपालन हेतु शिकायत अधिकारी को नियुक्त कर दिया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।