बदल जाएगा वॉयस मैसेज का अंदाज, WhatsApp लेकर आ रहा ये खास फीचर्स

वॉयस मेसेज को रेगुलर स्‍पीड से 1.5 या 2 गुना तेज चला सकेंगे यूजर्स। अगले कुछ हफ्तों में ये अपडेट मिलने लगेंगे।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 1 अप्रैल 2022 11:02 IST
ख़ास बातें
  • अगले कुछ हफ्तों में ये अपडेट मिलने लगेंगे
  • वॉयस मेसेज को पॉज और रिज्‍यूम कर पाएंगे यूजर्स
  • ‘रिमेंबर प्‍लेबैक’ फीचर भी ला रहा है वॉट्सऐप

साल 2013 में पहली बार वॉयस मैसेजिंग शुरू की थी वॉट्सऐप ने।

Photo Credit: Whatsapp

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स पेश करता रहता है। इस बार वह वॉयस मेसेज में नए फीचर्स ला रहा है, जिन्‍हें इस्‍तेमाल करके लोगों का अनुभव एकदम बदल जाएगा। बीते दिनों यह जानकारी सामने आई थी कि वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स को वॉयस मेसेज रिकॉर्ड करते समय उसे पॉज और रिज्‍यूम करने की क्षमता मिली है। अब वॉट्सऐप ने खुद इसका ऐलान किया है। बताया है कि एंड्रॉयड के साथ-साथ iOS यूजर्स भी वॉयस मेसेज को पॉज और रिज्‍यूम कर पाएंगे। यही नहीं, वॉयस रिकॉर्डिंग को भेजने से पहले उसे ड्रॉफ्ट किया जा सकेगा और चैट के बाहर भी प्‍ले किया जा सकेगा। इसके अलावा, यूजर्स वॉयस मेसेज को रेगुलर स्‍पीड से 1.5 या 2 गुना तेज चला सकेंगे। अगले कुछ हफ्तों में ये अपडेट मिलने लगेंगे।   

अपने ब्‍लॉग पोस्‍ट में वॉट्सऐप ने कहा है, साल 2013 में जब हमने पहली बार वॉयस मैसेजिंग शुरू की थी, तो हम जानते थे कि यह लोगों के संवाद करने के तरीके को बदल सकता है। डिजाइन को आसान रखते हुए हमने रिकॉर्डिंग और वॉयस मैसेज भेजने को तरीके को टेक्स्ट लिखने की तरह तेज और आसान बना दिया है। वॉट्सऐप के मुताबिक, दुनियाभर में उसके यूजर्स औसतन 7 बिलियन वॉयस मैसेज भेजते हैं। 
 

ये फीचर्स आ रहे हैं वॉट्सऐप पर 

  • वॉट्सऐप यूजर्स अब चैट के बाहर भी वॉयस मैसेज सुन सकेंगे। इससे वह वॉयस मैसेज सुनने के साथ-साथ फोन पर बाकी टास्‍क भी कर सकेंगे, जैसे- अन्‍य मैसेज को पढ़कर उनका जवाब देना। 
  • वॉट्सऐप यूजर्स अब वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करते समय उसे बीच में पॉज कर सकेंगे यानी रोक सकेंगे। रिकॉर्डिंग के लिए दोबारा तैयार होने पर मैसेज को वहीं से आगे रिकॉर्ड किया जा सकेगा। 
  • अब वॉट्सऐप पर मैसेज रिकॉर्ड करते समय यूजर्स को वेवफॉर्म में उसका विजुअलाइजेशन नजर आएगा। यह वैसा ही होगा, जैसा फोन के रिकॉर्डर से रिकॉर्डिंग करते समय नजर आता है। 
  • वॉट्सऐप यूजर्स के पास अब यह क्षमता भी होगी कि वह वॉयस मैसेज को ड्राफ्ट कर सकेंगे। इसका फायदा यह होगा कि मैसेज को भेजने से पहले उसे सुना जा सकेगा। उसमें कोई गलती होने या जरूरी बात छूट जाने पर दोबारा रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।  
  • वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए ‘रिमेंबर प्‍लेबैक' फीचर भी ला रहा है। अगर यूजर वॉयस मैसेज सुनते समय रुक जाता है, तो चैट में वापस लौटने के बाद मैसेज को वहीं से सुना जा सकता है, जहां पर उसे रोका था। 
  • वॉट्सऐप यूजर्स अब डेढ़ या दो गुना स्‍पीड से मैसेज प्‍लेबैक कर सकेंगे। रेगुलर के साथ ही फॉरवर्ड मेसेज को भी तेजी से सुना जा सकेगा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Redmi K90 होगा अलगा फ्लैगशिप-किलर? 7100mAh बैटरी, Bose डुअल स्पीकर्स के साथ 23 अक्टूबर को होगा लॉन्च
  2. Xiaomi ने लॉन्च किया गजब वॉटर प्यूरीफायर जो बर्फ भी जमाता है और पानी भी गर्म करता है
  3. iQOO Neo 11 अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 7,500mAh की बैटरी
  4. OnePlus Ace 6 में मिल सकती है 7,800mAh की बैटरी, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi K90 होगा अलगा फ्लैगशिप-किलर? 7100mAh बैटरी, Bose डुअल स्पीकर्स के साथ 23 अक्टूबर को होगा लॉन्च
  2. OnePlus Ace 6 में मिल सकती है 7,800mAh की बैटरी, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  3. iQOO Neo 11 अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 7,500mAh की बैटरी
  4. JioSaavn में साल भर हाई-क्वालिटी गाने सुनो Rs 399 में, साथ ही अनलिमिटेड डाउनलोड्स भी
  5. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy XR हेडसेट, हैंड ट्रैकिंग के साथ गजब के फीचर्स से लैस, जानें कीमत और फीचर्स
  6. OnePlus 15 में मिलेगा 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  7. iQOO 15 के 4 घंटे में बिक गए 1.42 लाख मोबाइल! ऐसा क्या है इस फोन में? यहां जानें
  8. Mobile में सेंसर का इस्तेमाल जानते हैं आप?
  9. 21990 रुपये वाला प्रोजेक्टर सिर्फ 4999 रुपये में, घर ही बन जाएगा सिनेमा, टीवी भी लगने लगेगा फीका
  10. Excitel का गजब ऑफर, 1 महीने तक फ्री में चलाएं 200mbps स्पीड वाला इंटरनेट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.