चुनिंदा एंड्रॉयड यूज़र के लिए यूपीआई पेमेंट का विकल्प ऑफर करने के बाद, ओला ने सोमवार को अपने सभी एंड्रॉयड यूज़र के लिए ओला ऐप में यूपीआई इंटीग्रेशन का ऐलान कर दिया। वहीं आईओएस यूज़र के लिए भी इस फ़ीचर को जल्द उपलब्ध कराया जा सकता है।
गौर करने वाली बात है, कि गैज़ेट्स 360 टीम के कई एंड्रॉयड यूज़र ऐप के लेटेस्ट वर्ज़न में यूपीाई विकल्प नहीं देख पा रहे थे। हालांकि, कंपनी का कहना है कि यह सेवा सभी यूज़र के लिए उपलब्ध है।
ओला के ग्राहकों के पास अब कैश, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और ओला मनी विकल्प के अलावा यूपीआई से भुगतान का विकल्प भी है। पेमेंट पेज पर जब ग्राहक अपनी यूनीक यूपीआई आईडी डालेंगे, तो स्क्रीन पर 'मेक पेमेंट' का विकल्प दिखेगा। ग्राहक 4-6 डिजिट वाला यूनीक यूपीआई ट्रांज़ेक्शन पिन डालकर, ट्रांज़ेक्शन को पूरा कर सकते हैं।
इस नए फ़ीचर के बारे में ओला मनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पल्लव सिंह ने कहा, ''ओला में हम, 'डिजिटल इंडिया' के उद्देश्य को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम ज़्यादा से ज़्यादा भारतीयों के लिए कैशलेश अर्थव्यवस्था का विस्तार कर रहे हैं। यूपीआई के जरिए भुगतान तेजी से और सुविधाजनक तरीके से हो जाता है।''
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।